रतलाम । जिले के बिलपांक थाना में पदस्थापना के दौरान एक अत्यंत ही गंभीर एवं चिन्हित मामले में उत्कृष्ट विवेचना कर आरोपियों को सजा दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए उप निरीक्षक सपना राठौर को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट विवेचना पदक से सम्मानित किया जाएगा । यह पदक पुरे भारत के पुलिस अधीकारियो को उत्कृष्ट विवेचना करने पर प्रदान किया जाता है। इस वर्ष म.प्र. पुलिस के 10 अधीकिरियो को यह पदक दिया जा रहा है । पिछले दिनो बिलपांक थाने में अपराध क्रमांक 447/2020 धारा 363,376 DA, 302, 201 भादवि व 5g/6 पाक्सो एक्ट का कायम कर जांच में लिया गया था । जिसमे महिला का बलात्कार कर हत्या के अज्ञात आरोपियो का पता लगाकर सजा दिलवाना अपने आप मे एक कढी चुनौती थी। मामला जघन्य, सनसनीखेज, बहुचर्चित एवं संवेदनशील होने से चिन्हीत श्रैणी मे रखा जाकर प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये अनुसंधानकर्ता उप-निरीक्षक सपना राठौर द्वारा तत्काल प्रारंभिक कार्यवाही की गई। उल्लेखित अपराध का अन्वेषण उप निरीक्षक सपना राठौर द्वारा विषम परिस्थितियो मे किया गया क्योकी घटनास्थल ग्रामीण एवं एकांत क्षैत्र मे होने से कोई चश्मदीद साक्षी मौजुद नही था, फिर भी एस आई सपना राठौर ने अपने कौशल का परिचय देते हुए प्रकरण मे वैज्ञानिक तरीको से साक्ष्यो के एकत्रण किया, अविलंब जप्तशुदा प्रदर्शो को क्रमबध्द तरीको से वैज्ञनिक प्रयोगशाला भेजने ,जांच निष्कर्षो एवं सम्पुर्ण साक्ष्यो को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने एंव माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्तो को दण्ड दिलवाकर अपराध के पिड़ितो को न्याय दिलवाने मे मुख्य भुमिका निभाई जिसके फलस्वरुप पीड़ित पक्षो को न्याय मिल सका तथा जिससे समाज का पुलिस पर सकारात्मक विश्वास पैदा हुआ। उप निरीक्षक सपना राठौड द्वारा की गई उत्कृष्ट विवेचना के फलस्वरूप गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2022 हेतु उप निरीक्षक सपना राठौड को उत्कृष्ठ विवेचना पदक से सम्मानित किया जा रहा है । एस आई सपना राठौर ने रतलाम पुलिस को गौरवान्वित किया है ।