फिल्म निर्माता शेखर नाहर की शॉर्ट फिल्म श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित

जावरा (निप्र) । यूट्यूब के एस वी एम फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले नेत्रदान के प्रति जागरूक करने हेतु शॉर्ट फिल्म का निर्माण कर प्रदर्शित की गई फिल्म की कहानी गुलशन इम्तियाज द्वारा लिखी गई है तथा निर्देशन और संपादन कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त कर चुके नवीन अरोड़ा रुद्राक्ष ने किया है । वही फिल्म के निर्माता और प्रमुख भूमिका में शेखर नाहर है। फिल्म यूट्यूब पर रिलीज करने से पहले कोलकाता और केरल फेस्टिवल से चार अवार्ड प्राप्त कर चुकी है और रिलीज के 2 दिन के बाद श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल से भी चार अलग-अलग कैटेगरी में सम्मानित हुई है फिल्म की मुख्य भूमिका में नवीन अरोड़ा, रुद्राक्ष, गुलशन, इम्तियाज, शेखर नाहर, ममता रश्मि, अप्पू, आबिद, वैभव, गौतम, गुलनाज, तनवीर राठौर इत्यादि है। आपकी इस उपलब्धि पर श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ महासंघ के अध्यक्ष अभय सुराणा, अशोक चोपड़ा आदि स्नेही जनों ने आपको दुपट्टा डालकर माला पहनाकर सम्मान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *