रतलाम । रतलाम महू रोड स्थित कृषि उपज मंडी में मंडी व्यापारी संघ द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ एसडीएम एवं मंडी भारसाधक अधिकारी श्री अनिल भाना, रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री गोविंद काकानी, मंडी अध्यक्ष श्री राकेश लाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
शुभारंभ पर श्री अनिल भाना ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर की पहल सराहनीय है। पहली बार किसी मंडी व्यापारी संघ द्वारा ऐसा नेक एवं परोपकारी कार्य किया जा रहा है। निश्चित ही मंडी व्यापारी संघ बधाई का हकदार है। जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री गोविंद काकानी ने स्वास्थ्य शिविर आयोजन तथा समय पर जांच उपचार मिलने के लिए मुक्त कंठ से प्रशंसा की। अध्यक्ष श्री राकेश लाठी ने बताया कि मंडी में कार्य करने वाले व्यापारी तुलावटी और श्रमिक कार्य की व्यस्तता के कारण स्वास्थ्य जांच समय पर नहीं करवा पाते हैं। इसलिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने शिविर आयोजित करने के लिए सीएमएचओ डॉ आनंद चंदेलकर और सिविल सर्जन डॉ एमएस सागर को साधुवाद दिया। जिला क्षय अधिकारी डॉ अभिषेक अरोरा ने 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान के लिए अधिक से अधिक लोगों को निक्षय मित्र बनने और टी बी के पॉजिटिव मरीजों को पोषण टोकरी प्रदान करने का अनुरोध किया।
स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों द्वारा आगंतुकों की बी पी, शुगर जांच और आवश्यक रक्त परीक्षण कर दवाइयां प्रदान की गई। डॉ मंजुल वाजपेई, डॉ प्रणव मोदी, डॉ अभिषेक अरोरा, डॉ प्रदीप मांगरिया, मुकेश शर्मा, रजनीश शर्मा, एम एल शर्मा, पुष्कर राज शर्मा, अपूर्व शर्मा, दर्पण त्रिवेदी, वैभव त्रिवेदी आदि ने स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की। शिविर में हड्डियों की जांच विशेष मशीन द्वारा की गई एवं उचित परामर्श डॉ सुशील शर्मा द्वारा प्रदान किया गया।शिविर में 125 से ज्यादा व्यक्तियों का एक्स रे भी कराया गया।
शिविर में आगंतुक अतिथियों का स्वागत मंडी व्यापारी संघ के श्री हितेश बाफना, विनोद जैन लाला, सैयद मुख्तियार अली, राजेश धूपिया, पंकज जैन, सुरेश कुमार तलेरा, संजय जोशी, लोकेश चोपड़ा, हितेश पारख, सुरेश मारू, राकेश माहेश्वरी आदि ने किया।