इंदौर (राजेश जैन दद्दू) । समावशरण मंदिर में संसघ विराजमान परम पूज्य मुनि श्री प्रमाण सागर संसघ का इन्दौर से उज्जैन की ओर हुआ। विहार में सेकंडों की संख्या में समाजजन सम्मिलित हुए । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि परम पूज्य गुरुदेव के सफल चातुर्मास सम्पन्न और इंदौर नगर में अच्छी धर्म प्रभावना गुरु देव संसघ सानिध्य में मां अहिल्या की नगरी इंदौर में बही। आज गुरु देव संसघ ने उज्जैन के लिए विहार किया । संभवतः तारीख 19/1/25 को महावीर तपोभूमि में प्रवेश संभावित ।