विमुक्त दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ

रतलाम । विमुक्त, घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ कल्याण विभाग द्वारा 31 अगस्त को शासन के निर्देशानुसार विमुक्त दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रतलाम जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां मुख्य अतिथि के रुप में विमुक्त, घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ जनजातीय विकास कल्याण मंडल सदस्य श्री कृष्णचंद्र सिसोदिया उपस्थित थे। इसके अलावा जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री केसु निनामा, अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, विभागीय अधिकारी सुश्री रश्मि तिवारी, श्री अनिल हाडा, श्री ज्ञानसिंह बंजारा, श्री रामप्रसाद बंजारा, श्री संदीप चौहान, श्री ईश्वरलाल परमार, श्री अनिल हाडा, श्री ज्ञानसिंह बंजारा, श्री रामप्रसाद बंजारा, श्री संदीप चौहान, श्री ईश्वरलाल परमार तथा घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़, समुदाय के सदस्य, प्रतिनिधि उपस्थित थे।
प्रारंभ में घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ समुदाय के प्रतिनिधिजनों का पुष्पगुच्छ से स्वागत, अभिनंदन किया गया। विभाग की अधिकारी सुश्री रश्मि तिवारी द्वारा घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ समुदाय के कल्याण के लिए शासन द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई तथा योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया गया।
विमुक्त दिवस के उपलक्ष में विगत दिनों जिले में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं शिवानी तथा अंजलि ने गीत प्रस्तुत किया। बालक लखन तथा मंगल द्वारा कविता प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम में श्री कृष्णचंद्र सिसोदिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि शासन घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ समुदाय के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। कई योजनाएं संचालित की जा रही है जिनका लाभ समुदाय को मिल रहा है। समुदाय की जो भी समस्याएं होंगी उनका हल करवाए जाएगा। स्थानीय स्तर की समस्याएं स्थानीय स्तर पर हल की जाएंगी तथा शासन स्तर पर जिन समस्याओं का निराकरण हो सकता है वह वरिष्ठ स्तर पर चर्चा करके निराकरण कराया जाएगा।