केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी जी ने जैन संत- साध्वी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया

सम्मेदशिखर जी । केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री एव कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी जी ने झारखंड प्रांत के सम्मेद शिखर पारसनाथ में जैन संत- साध्वी का दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किया।
जैन मुनि सौम्य मूर्ति श्री पीयूष सागर जी महाराज, गुरू पुण्य सागर जी महाराज एवं आर्यिका चैतन्यमति माता जी का उन्होंने दर्शन किया, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी कों अंतर्मना आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी महाराज की महापारणा एवं महाप्रतिष्ठा के महामहोत्सव का आमंत्रण भी दिया गया । जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुवे मंत्री महोदया नें उपस्थिति का आश्वासन दिया ,सौम्य मूर्ति मुनि श्री पीयूष सागर जी महाराज नें मंत्री जी कों आशीर्वाद देते हुवे सम्पूर्ण कार्यक्रम की रूप रेखा से अवगत कराया , इस मौके पर मंत्री महोदया ने चर्चा मे अंतर्मना गुरुदेव के आशीर्वाद से एक अच्छे स्कूल व अस्पताल मधुबन में खोलने की बात कही l जिस पर जैन मुनि ने कहा की अंतर्मना गुरुदेव की इतनी बड़ी साधना के अवसर पर उनके आशीर्वाद व निर्देशन से एक सुव्यवस्थित एवं सर्व सुविधायुक्त स्कूल व अस्पताल की रुपरेखा तैयार की गई हे जिस पर संघ की और से व्यवस्थापक आकाश जैन नें मंत्री जी कों अवगत कराया l मंत्री जी नें इस सेवा के कार्य मे पूर्ण सहयोग करने की बात कहते हुवे कहा की यह मधुबन की अनिवार्य आवश्यकता है माननीय मंत्री महोदया के साथ झुमरी तिलैया नगर परिषद की निवर्तमान पार्षद भाजपा नेत्री पिंकी जैन भी मौजूद थी मौके पर ब्रह्मचारी प्रदीप भैया, प्रभात सेठी, महेंद्र जैन, विकास जैन ,बिना दीदी आदि लोग उपस्थित थे कोडरमा मीडिया प्रभारी राज कुमार अजमेरा,नवीन जैन ने उक्त जानकारी दी।