रतलाम । महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल ने नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 37 (2) के मेयर इन काउंसिल के सदस्य नाम निर्दिष्ट किये जाने संबंधी प्रसारित आदेश क्रमांक/01/निगम/2022 दिनांक 17.08.2022 के संदर्भ में अधिनियम की धारा 37 (4) में विहित अधिकारों का उपयोग करते हुए मेयर इन काउंसित सदस्यों को विभागो का प्रभारी सदस्य बनाया।
महापौर माननीय श्री पटेल ने मेयर इन काउंसिल सदस्य श्री भगतसिंह भदौरिया को जलकार्य तथा सीवरेज विभाग, श्री पप्पू पुरोहित को वित एवं लेखा विभाग, श्रीमती अनिता कटारा को शहरी गरीबी उपशमन विभाग (गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ), श्री मनोहरलाल राजू सोनी को योजना ओर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, श्री विशाल शर्मा को स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग, श्री अक्षय संघवी को विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग, श्री धर्मेन्द्र व्यास गुड्डू भैया को सामान्य प्रशासन विभाग, श्री दिलीप कुमार गांधी को राजस्व विभाग, श्री रामू भाई डाबी को शहरी गरीबी उपशमन विभाग (सामाजिक कल्याण प्रकोष्ठ) व श्रीमती सपना गौरव त्रिपाठी को यातायात एवं परिवहन विभाग का प्रभारी सदस्य बनाया।