विधायक श्री काश्यप ने बटन दबाकर किया शुभारंभ
रतलाम । नवनिर्मित ऊंकाला रोड व कालिका माता से तलैया तक की सेन्टर लाईट का शुभारंभ विधायक रतलाम शहर श्री चेतन्य काश्यप ने महापौर श्री प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, विद्युत एवं यांत्रिकी समिति प्रभारी श्री अक्षय संघवी, महापौर परिषद सदस्य श्री धर्मेन्द्र व्यास, श्री रामू डाबी, पार्षदगण व क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना कर व बटन दबाकर किया।
इस अवसर पर विद्युत एवं यांत्रिकी समिति प्रभारी श्री अक्षय संघवी ने बताया कि ऊंकाला रोड की प्रकाश व्यवस्था हेतु 132 पोल व 2 हाई मास्ट लगाये गये है साथ ही कालिका माता से तलैया तक 22 पोल लगाये गये है आज सेंटर लाईट का शुभारंभ होने से उक्त क्षेत्रो की सड़कें प्रकाश से जगमगा गई है इससे नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी।
इस अवसर पर पार्षद श्रीमती माया पांचाल, श्रीमती आयुषी-जलज सांकला, श्रीमती प्रीति कसेरा, मंडल अध्यक्ष श्री निलेश गांधी, श्री गोपाल शर्मा, पूर्व महापौर परिषद सदस्य श्री मंगल लोढ़ा, श्री मोहनलाल धभाई, पूर्व पार्षद श्री मोहम्मद सलीम मेव, श्री सईद कुरेशी, श्री विजय कसेरा के अलावा श्री संजय कसेरा, विनोद राठौड़, कार्यपालन यंत्री श्री मोहम्मद हनीफ शेख, श्री जी.के. जायसवाल, झोन प्रभारी श्री पर्वत हाड़े सहित क्षेत्रिय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।