रतलाम । निगम अध्यक्ष (स्पीकर) श्रीमती मनीषा शर्मा द्वारा मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 46 (1) (सलाहकार समितियां) द्वारा प्रदत्त अधिकार का उपयोग करते हुए एतद् द्वारा रतलाम-नगर पालिक निगम के म0प्र0 नगर पालिका (मेयर-इन-काउंसिल/प्रेसीडेन्ट-इन-काउंसिल के कामकाज का संचालन तथा प्राधिकारियों की शक्तियां एवं कर्तव्य) नियम 1998 के नियम 2 (7) अनुसार नगर पालिक निगम के लिये वर्णित विभागों के कार्यकलाप मे सलाह देने के लिये सदस्यों को निगम के 10 विभागों की सलाहकार-समिति के सदस्यों को मनोनीत किया है ।
विभागीय सलाहकार समिति में मनोनित किये गये सदस्यों के अन्तर्गत सामान्य प्रशासन विभाग सलाहकार समिति सदस्य सर्वश्री परमानन्द योगी पंडित, बलराम भट्ट, श्रीमती कविता चौहान, श्रीमती धीरजकुवंर-किषोरसिंह राठौर, श्रीमती प्रीति-संजय कसेरा, श्रीमती कविता-सुनील महावर, श्रीमती मनीषा-विजयसिंह चौहान, जल कार्य तथा सीवरेज विभाग हितेश कामरेड, अशोक जोनवाल, श्रीमती कविता चौहान, श्रीमती माया पांचाल, सलीम बागवान, कमरूद्धीन कचवाय (कम्मु भाई), लोक निर्माण तथा उद्यान विभाग हितेष कामरेड, श्रीमती शबाना, श्रीमती हिना-उत्सव मेहता (हार्दिक), श्रीमती देवकन्या मीणा, मोहम्मद नासीर कुरेशी, वहीद भाई शैरानी, श्रीमती मनीषा-विजयसिंह चौहान, राजस्व विभाग रणजीत टांक, योगेश पापटवाल, श्रीमती स्मिता-राजेश माहेश्वरी, श्रीमती निशा-पवन सोमानी, श्रीमती अनिता-जयेश वसावा, शांतिलाल वर्मा, उमा-रामचन्द्र डोई, वित्त एवं लेखा विभाग धर्मेन्द्र रांका, परमानन्द योगी पंडित, योगेश पापटवाल, श्रीमती शबाना, श्रीमती देवकन्या मीणा, श्रीमती भावना-हितेश पैमाल, श्रीमती मनीषा व्यास, विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग रत्नदीप सिंह राठौर (शक्तिबना), धर्मेन्द्र रांका, श्रीमती निशा-पवन सोमानी, श्रीमती आयुषी-जलज सांकला, श्रीमती संगीता सोनी, फखरूद्धीन मंसुरी, श्रीमती मिनाक्षी सेन, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग हितेश कामरेड, अशोक जोनवाल, श्रीमती स्मिता-राजेश माहेश्वरी, श्रीमती देवश्री-मयूर पुरोहित, श्रीमती हिना-उत्सव मेहता (हार्दिक), श्रीमती यास्मीन शैरानी, वसीम अली, यातायात एवं परिवहन प्रबंधन विभाग योगेश पापटवाल, श्रीमती देवश्री-मयूर पुरोहित, श्रीमती माया-कपिल पांचाल, श्रीमती आयुषी-जलज सांकला, श्रीमती प्रीति-संजय कसेरा, वहीद भाई शैरानी, श्रीमती केसरबाई भानीगामा, योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग रत्नदीपसिंह राठौर (शक्तिबना), बलराम भट्ट, श्रीमती अनिता-जयेश वसावा, श्रीमती हिना-उत्सव मेहता (हार्दिक), श्रीमती माया-कपिल पांचाल, श्रीमती केसरबाई भानीगामा, श्रीमती उमा-रामचन्द्र डोई, शहरी गरीबी उपशमन विभाग 1- गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ 2- सामाजिक कल्याण प्रकोष्ठ बलराम भट्ट, धर्मेन्द्र रांका, श्रीमती संगीता सोनी, श्रीमती प्रीति कसेरा, श्रीमती देवश्री-मयूर पुरोहित, श्रीमती निलोफर खान, श्रीमती मीनाक्षी सेन को समिति सदस्य मनोनित किया है।