थेर गांव । जैन कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नेमीचंद चोपड़ा पाली, श्री पारस छाजेड़ मुंबई, श्री पोपट सेठ पुणे, श्री विमल धारीवाल चेन्नई, श्री जवरी लाल जी कांकरिया पाली एवं सुधीर जैन कोटा के द्वारा थेर गांव में महा सती जी के नवपद ओली के शुभारंभ पर अपने उपस्थिति दर्ज करवा कर अपनी भक्ति का परिचय दिया । सुधीर हरबंस लाल जैन राष्ट्रीय महामंत्री, अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच, नई दिल्ली ने बताया कि इस अवसर पर स्थानीय श्रावक संघ की अध्यक्ष क्या सौभाग्य कांक्षिणी श्रीमती वर्षा किशोर जी टाटिया के द्वारा गुरु भक्तों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। संधारा साधिका के द्वारा सभी भक्तों को धर्म संदेश देकर अपने धार्मिक कार्यों के प्रति सदैव तत्पर रहने का संदेश दिया।