रतलाम । जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े द्वारा जनपद पंचायत सैलाना में ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा विगत दिवस बैठक में की। इस दौरान ग्राम कुआंझागर के पंचायत सचिव श्री चतर सिंह को योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने और लगातार अनुपस्थिति के कारण सीईओ द्वारा निलंबित कर दिया गया। इसी प्रकार साल में एक भी काम पूरा नहीं करने पर ग्राम पंचायत सालरापड़ा के सचिव की दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा बगैर अनुमति बैठक से अनुपस्थित ग्राम पंचायत सकरावदा, बोरखेड़ा, रामगढ़ तथा ठीकरिया के पंचायत सचिवों का 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए।
सीईओं ने महात्मा गांधी नरेगा योजना में सभी पंचायतों को पुराने कार्य एक माह के भीतर पूर्ण करने, जॉब कार्ड धारियों को अधिकाधिक रोजगार उपलब्ध कराने, सक्रिय मजदूर नियोजन लक्ष्य के विरुद्ध 10 प्रतिशत से कम पाया जाने पर संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों का वेतन आहरित नहीं करने के निर्देश दिए गए। सीईओ ने समीक्षा के दौरान विगत 2 वर्षों से अधिक समय से अधूरे पड़े खेत, तालाब कार्यों पर सख्त नाराजगी व्यक्त की। सभी कार्यों का स्थल निरीक्षण कर कार्यवार रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ग्राम सभाओं के माध्यम से नवीन कार्य योजना तैयार करने तथा शत-प्रतिशत जॉब कार्ड धारियों की आधार एंट्री करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास के तहत लंबे समय से अत्यधिक संख्या में अधूरे आवासों की जानकारी समीक्षा में पाई गई। सीईओ श्रीमती भिड़े ने अधिकारियों को प्रतिदिन फॉलोअप लेने और ज्यादा से ज्यादा फील्ड भ्रमण करने के निर्देश दिए ताकि अधिकाधिक हितग्राहियों से संपर्क हो सके। स्वच्छ भारत मिशन के अधूरे कार्य 15 दिवस के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
सीईओ श्रीमती भिडें ने पंचायत सचिवों को नियमित रूप से पंचायतों में उपस्थित होने, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने, शिकायतों का त्वरित निराकरण करने, हितग्राही मूलक योजना में पारदर्शिता रखने के निर्देश दिए। बैठक में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोवर्धन मालवीय, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री राजेश पाटीदार, श्री महेश चौबे, एसबीएम के श्री कटारा आदि उपस्थित थे।