सागर (राजेश जैन दद्दू ) । आईआरएस इनकम टैक्स विभाग दिल्ली में सेवारत अनूप कुमार जैन को सागर के गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा सम्मानित किए जाने पर जैन समाज हर्षित हुआ। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है कि वे आईआरएस इनकम टैक्स विभाग दिल्ली में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और जैन समाज गौरव है जैन समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव जी एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी जी द्वारा उनका सम्मान करना उनकी उपलब्धि को और भी विशेष बनाता है अनूप कुमार जैन जी की इस उपलब्धि पर जैन समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है आप की इस उपलब्धि पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, आजाद जी जैन राजेश लारेल हंसमुख गांधी टीके वेद राजीव जैन बंटी निलेश जैन टेलेंट राजेश जैन दद्दू आदि समाज जन ने इस उपलब्धि पर बधाई प्रेषित की।