झुमरीतिलैया की बेटी का स्वर्णिम आचार्य पदारोहण दिवस के उपलक्ष्य में किये जा रहे विद्या नृत्यांजली-अंतर्राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम सूरत के सेमी फाइनल राउण्ड में चयन हुई

झुमरीतिलैया । जैन संत संतशिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज के स्वर्णिम आचार्य पदारोहण दिवस के उपलक्ष्य में निर्यापक मुनिपुंगव श्री 108 सुधासागर जी महाराज,मुनि श्री पूज्य सागर जी महाराज,ऐलक श्री 105 धैर्य सागर जी महाराज,क्षुल्लक श्री 105 गम्भीर सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से एवं श्री दिगम्बर जैन खण्डेलवाल समाज,सूरत द्वारा विद्या नृत्यांजली-अंतर्राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम को आयोजित किया गया जिसमे सम्पूर्ण देश 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता का प्रथम क्वाटर राउण्ड 22 नवम्बर को किया गया व सेमी फाइनल राउण्ड 4 दिसम्बर को किया गया जिसमे टॉप 10 प्रतिभागियों को चुना गया जिसका फाइनल राउण्ड 11 दिसम्बर को सूरत शहर में किया जाएगा। विद्या नृत्यांजली प्रतियोगिता में कोडरमा जैन समाज की सुरेन्द छाबडा की बेटी और हजारीबाग विजय सेठी की बहू सलोनी जैन ने टॉप 10 में बाजी मारी ।
सलोनी जैन के चयन होने पर हजारीबाग ओर कोडरमा जैन समाज मे एक खुशी की लहर दौड़ गई है ।कोडरमा समाज के मंत्री ललित सेठी ओर सलोनी के भाई ओर भाभी शैलेश-दिव्या छाबडा ने बताया की सलोनी बचपन से ही नृत्य,मेहंदी के साथ कई हुनर इसमे थी,ये स्टेट के नृत्य प्रतियोगिता में पहले भी खिताब जीत चुकी है
11 दिसम्बर को सूरत में होने वाले फाइनल राउण्ड में जीत हासिल करने के लिए सलोनी बहुत मेहनत कर रही है ।
सलोनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हमने आचार्य श्री के जीवन को समझने का प्रयास किया व हमें आचार्य श्री के सार्वभौमिक सिद्धान्तों पर आधारित गाने दिए गए जिन्हें सभी युवा कलाकारों ने अपने नृत्य के माध्यम से उजागर किया साथ ही बताया कि विद्या नृत्यांजली प्रतियोगिता एक अनूठी प्रतियोगिता है जिसमे हम ना केवल नृत्य को दर्शाते हैं बल्कि हमे आचार्य श्री को समझने का मौका मिलता है ।समाज के अध्यक्ष प्रदीप पांड्या, मंत्री ललित सेठी,राज छाबडा,सुरेश झांझरी,शुशील छाबडा,दिलीप छाबडा,महिला संगठन की अध्यक्ष नीलम सेठी,मंत्राणी आशा गंगवाल,पापा सुरेंद्र छाबडा ,मम्मी सरिता छाबडा,वार्ड पार्षद पिंकी जैन,मीडिया प्रभारी नवीन जैन,राज कुमार अजमेरा,दिल्ली से किशोर जैन पांड्या ,हजारीबाग से पति रवि सेठी,सेठी परिवार ओर सभी पदाधिकारियों ने इनके उज्ज्वल भविष्य और जीत की कामना की है। कोडरमा मीडिया प्रभारी राज कुमार अजमेरा,नविन जैन ने दी ।