स्वच्छता में सहयोग का किया आव्हान
रतलाम 13 दिसम्बर । स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में रतलाम को नम्बर बनाने हेतु निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट व स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह ने व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों की बैठक लेकर स्वच्छता में सहयोग करने का आव्हान किया।
आयोजित बैठक में निगम आयुक्त श्री भट्ट ने कहा कि रतलाम नगर को स्वच्छता में नम्बर 1 बनाने हेतु सभी का सहयोग आवश्यक है। इस समीक्षा बैठक मे सर्वेक्षण 2023 के सभी महत्वपूर्ण पहलू पर विस्तृत चर्चा की गयी। जिसमे नगर निगम की आई ई सी टीम के प्रबंधक श्री जीतमल नगर एवं शशांक पांडे द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के नियमानुसार कचरे को 4 प्रकार से पृथक्कीकरण करना, सिंगल युज प्लास्टिक पर पूर्ण तरह प्रतिबंध लगाना, निर्माण एवं विध्वंस कचरा प्रबंधन, होम कंपोस्टिंग, थोक कचरा उत्पादक द्वारा पिट कंपोस्टिंग करना जैसे महत्वपूर्ण मुद्दो पर चर्चा की गयी।
व्यापारिक संघ के प्रमुखों द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में तन मन धन से सहयोग करने की बात की गई जिसमें उन्होंने कुछ सहयोग स्वरूप पॉलीथीन बेग के स्थान पर कपड़ो के 1 लाख बेग उनकी तरफ से बंटवाने का भी प्रस्ताव रखा और हर वार्ड , बाज़र में स्वच्छता समिति के गठन का भी सुझाव भी रखा गया।
बैठक मे नमकीन क्लस्टर एसोसिएशन से योगेश, इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन से हिमांशु, मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एसोसिएशन से वरुण पोरवाल, डिस्पोजल एसोसिएशन से संजय पाठक, थोक किराना व्यापारी संघ से राजेश जैन, रतलाम प्लाईवुड एसोसिएशन से जुल्फिकार, कोषाध्यक्ष सराफा एसोसिएशन संजय छाजेड़, सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष झमक भरगट, विशाल, रामबाबु, दाल मिल एनसीड एसोसिएशन से सुरेन्द्र, साड़ी विक्रेता एसोसिएशन से संजय, प्लाईवुड एसोसिएशन के सचिव अनिल, पान मसाला व्यापारी संघ के सचिव वर्धमान जैन, अभिषेक कोठारी, लघु उद्योग के अध्यक्ष भारतीय चंद्रप्रकाश एवं अन्य व्यापारी संघ के अध्यक्ष और सदस्य शामिल हुए।