रतलाम । विश्व कल्यानार्थ एवं धर्ममर्यादा रक्षार्थ, 69 वाँ महारुद्र यज्ञ श्री सनातन धर्म सभा एवं श्री महारूद्र यज्ञ समिति द्वारा त्रिवेणी तट पर महारूद्र यज्ञ का आयोजन भानपुरा पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंदजी तीर्थ, परम पूज्य स्वामी श्री शैलेन्द्रानंदजी गिरी महाराज महामण्डलेश्वर श्री पंच दशानन्द जूना अखाड़ा, स्वामी नारायण चेतन्य जी ब्रह्मचारीे श्री वामदेव ज्योर्तिमठ मथुरा, एवं परम पूज्य श्री आत्मानंद जी सरस्वती श्रृंगेरी मठ के सानिध्य में तथा महापौर प्रहलाद पटेल के आतिथ्य व अध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य की उपस्थिति में आरम्भ हुआ ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में आज प्रात: अतिथियों एवं आचार्य श्री दुर्गाशंकर ओझा के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ ध्वजारोहण कर एवं यज्ञ में अग्निप्रवेश करवाकर महारूद्र प्रमुख यजमान रचना अशोक सोनी (कन्नौज वाले) द्वारा आहूति आरम्भ की गई।
कार्यक्रम में आयोजित धर्मसभा में जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंदजी तीर्थ ने धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए सनातन धर्म की अखंडता एवं निरंतरता के बारे में बताते हुए कहाकि जब तक धरती, आकाश, हवा, पानी, अग्नि रहेगी तब तक सनातन धर्म रहेगा । आपने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे खेत में खरपतवार बढ़ जाती है तो किसानों द्वारा उसे साफ कर दिया जाता है। उसी तरह सनातन धर्म में भी अगर कोई खरपतवार आती है तो उसे साफ करना होता है । सनातन धर्म प्रेम, सम्मान और आदर एवं भाईचारा सिखाता है ।
प्रारम्भ में महारूद्र यज्ञ समिति अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल मौर्य ने सम्बोधित करते हुए महारूद्र यज्ञ के बारे में उपस्थित जनसमुदाय को विस्तृत जानकारी दी। धर्मसभा को स्वामी श्री शैलेन्द्रानंदजी गिरी महाराज महामण्डलेश्वर, स्वामी नारायण चेतन्य जी ब्रह्मचारी, परम पूज्य श्री आत्मानंद जी सरस्वती एवं महापौर प्रहलाद पटेल ने भी सम्बोधित किया ।
आयोजन में संरक्षक कोमल सिंह राठौड़ पूर्व विधायक, पंडित रामचंद्र जी शर्मा, उपाध्यक्ष रमेश व्यास, सचिव नवनीत सोनी, प्रेम उपाध्याय, डॉ. राजेन्द्र शर्मा, अनिल झालानी, कोषाध्यक्ष बृजेश नंदन मेहता, मनोहर पोरवाल, सत्यदेव भट्ट, गोपाल जवेरी, मुन्नालाल शर्मा, घनश्याम शर्मा, नीलेश सोनी, राजा राठौर, बसंत पंड्या, देव शंकर पांडे, बद्रीलाल परिहार, मोहनलाल धबाई, बालूलाल त्रिपाठी, लालचंद टांक, सत्यनारायण पालीवाल, विजय कुमार पालीवाल, सतीश राठौर, सतीश भारती, बद्रीलाल पाटीदार, बजरंग पुरोहित, समरथ मल पाटीदार, सूरजमल टांक, पार्षद हितेश कामरेड, महेश व्यास, निमिष व्यास, सतीश पुरोहित, राजेश दवे, संजय दवे, प्रकाश व्यास, विवेक चौधरी, प्रभु राठौर, पवन सोमानी, कैलाश सोनी, राखी व्यास, तारा सोनी, हंसा व्यास, आशारानी उपाध्याय, आशा शर्मा, पदमा उपाध्याय, जया सोमानी, पुष्पा मजावदिया, नमिता शुक्ला, नीना निरंजनी, वंदना पोरवाल, राधा पोरवाल, अंजू सोनी, ज्योति सोनी, पूजा जोशी, सीमा जोशी, श्रुति पंवार सहित संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे ।