रतलाम । रतलाम मे आज जनसुनवाई के दौरान एक अजीब मांग रखी गई । जनसुनवाई में पहुंचे किसान समरथ पाटीदार ने कलेक्टर राजेश बाथम को आवेदन देते मांग की वह अपने परिवार के साथ 17 जनवरी को दुबई घूमने जा रहे हैं। उनकी ख्वाहिश है कि दुबई के फेमस बुर्ज खलीफा और स्वामीनारायण मंदिर परिसर में वह भारत का तिरंगा लहराए। इस संबंध में नियमों की जानकारी नहीं होने की वजह से किसान समरथ पाटीदार जनसुनवाई में जिला प्रशासन से मदद किए जाने का आवेदन लेकर पहुंचे थे । इस को लेकर कलेक्टर महोदय ने मामले अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर बताते हुए उन्हें विदेश मंत्रालय में संपर्क करने को कहा है । हालांकि किसान समरथ पाटीदार प्रधानमंत्री कार्यालय, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय से पत्राचार कर अपनी बुर्ज खलीफा की बिल्डिंग पर तिरंगा फहराने की मांग को स्वीकृत करवाने के लिए प्रयासरत है ।