राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया

रतलाम 24 दिसम्बर 2024। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन कृषि उपज मण्डी परिसर में मंगलवार को हुआ। इस अवसर पर एक संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिला उपभोक्ता विवाद एवं प्रतितोषण आयोग अध्यक्ष श्री मुकेश तिवारी द्वारा अध्यक्षता की गई।
स्वागत भाषण में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आनंद गोले द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाए जाने के संबंध में जानकारी दी गई तथा उपस्थित अतिथियों एवं उपभोक्ताओं का स्वागत किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती ज्योति बघेल द्वारा उपभोक्ताओं को खाय सामग्री में मिलावट एवं पेकिंग वस्तुए खरीदते समय किस प्रकार क्या-क्या सावधानी रखे, सुरक्षा रखने के संबंध में जानकारी दी गई। सहायक नियंत्रक, नापतौल, श्री नसीमुद्दीन द्वारा संगोष्ठी में उपभोक्ताओं को नापतौल विभाग से संबंधित क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए के बारे में जानकारी दी गई। उपभोक्ताओं को बाजार से वस्तुए खरीदते समय बिल की अनिवार्यता के संबंध में बताया गया है।
श्री मुकेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में नवीन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने अनुचित व्यापार प्रथाओं, भ्रामक विज्ञापनों और उपभोक्ता अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित मामलों को देखने के लिए केन्द्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण के गठन के बारे में जानकारी प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि आज कल उपभोक्ता आनलाईन वस्तुए बुलवाते है। उसमे सावधानी रखी जाना चाहिए। पीडित उपभोक्ता ई-दाखिला के माध्यम से ीजजचेरूध्ध्मकांपस.दपब.पदध् पोर्टल पर 3. पनी आईडी बनाकर ऑनलाईन शिकायत दर्ज करवा सकते है। उपभोक्ता आयोग में ऑनलाईन आवेदन कर सकता है।
उन्होंने बताया कि वे जिला उपभोक्ता विवाद एवं प्रतितोषण आयोग, रतलाम अपना वाद सीधा दायर कर सकते है। जिसमें किसी भी वकील की कोई आवश्यकता नहीं होती है। उनके द्वारा उपभोक्ताओं को बाजार से वस्तुए खरीदते समय बिल की अनिवार्यता के संबंध में बताया उन्होने यह भी बताया कि जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग 50 लाख रुपये तक की राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग 50 लाख से अधिक से लेकर 2 करोड रुपये तक तथा राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग 2 करोड से अधिक के धोखाधड़ी के मामलों की शिकायत की सुनवाई करता है।
जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा जिलें में संचालित विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है। रतलाम जिलें में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिलें की 516 शासकीय उचित मूल्य दुकानों से पात्रता पर्चीधारी 243827 परिवारों को प्रतिमाह निःशुल्क राशन सामग्री बायोमैट्रिक सत्यापन के आधार पर प्रदान की जा रही है। जिले में 98 प्रतिशत परिवारों की मोबाईल सौर्डीग की जा चुकी है। जिससे उनके मोबाईल फोन पर प्रदाय राशन की सूचना प्राप्त हो रही है। जिले के आदिवासी विकामखण्डो सैलाना, बाजना के 20 सेक्टरों में वाहनों द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानों के आश्रित ग्रामों के पात्र परिवारों को उनके ही यार्मों में ष्मुख्यमंत्री राशन आपके ग्रामष् योजना अंतर्गत राशन का वितरण किया जा रहा है। जिलें में रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी में पंजीकृत 7261 किसानों द्वारा 54608 मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी की गई थी। समस्त उपार्जित गेहूं का सुरक्षित भण्डारण कर समस्त कृषकों को गा पोर्टल के माध्यम से भुगतान कर दिया गया है। मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तहत रतलाम जिले के 5 प्रदाय केन्द्री पर कुल 16 सेक्टर्स में हितग्राहियों द्वारा उचित मूल्य दुकान तक राशन परिवहन किया जा रहा है।
मप्रपक्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सहायक यंत्री श्री तिवारी द्वारा बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलती है और साथ ही घरों में सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2024 में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लॉन्च किया गया था, इस स्कीम का मकसद मार्च, 2027 तक एक करोड़ से ज्यादा घरों को सोलर पावर की सप्लाई देना है। इस अवसर पर नापतौल विभाग, बाय औषधि प्रशासन विभाग, विद्युत विभाग, संचालक, गैस एजेंसी वितरकों एवं पेट्रोल पम्प वितकरों के द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई। संचालन श्री आनंद गोले द्वारा किया गया। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री मुकेश चौहान आभार प्रदर्शित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *