राज्य पेंशनर्स 17 दिसंबर को मनाएंगे पेंशनर-डे

  • चिर स्मरणीय भारत के सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश व्हाय. वी. चंद्रचूड़ एवं सेवानिवृत्त योद्धा डी.एस. नाकरा को स्मरण कर देंगे श्रद्धांजलि

रतलाम। 17 दिसंबर 1982 को सेवानिवृत्त प्रख्यात डी.एस. नाकरा के प्रकरण में उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति व्हाय. वी. चंद्रचूड़ का ऐतिहासिक निर्णय सदैव स्मरण रहेगा। इस निर्णय ने सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशनाधिकार को सशक्त एवं सुरक्षित किया। न्यायिक निर्णय की तारीख से देश में प्रतिवर्ष केन्द्रीय एवं राज्य के तमाम पेंशनर्स संगठन, सामूहिक उत्सव सम्मेलन आयोजित करते आ रहे है।
इस क्रम में पेंशनर्स एसोसिएशन म.प्र. रतलाम के तत्वावधान में राज्य पेंशनर्स दिनांक 17 दिसंबर को पेंशनर -डे आधिकार दिवस के रुप में मनाते हुए न्यायमूर्ति व्हाय. वी. चंद्रचूड़ एवं डी.एस. नाकरा को उनके आदर्श कार्यों को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
पेंशनर्स एसोसिएशन म.प्र. रतलाम के अध्यक्ष कीर्तिकुमार शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष एम.एल. भट्ट, मो. अनवर सचिव एम.एल. नगावत, डी.के. हाड़ा, सतीश चंद्र दय्या, कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार बेनावत, संरक्षक बी.एल. माहेश्वरी, वेणी माधव द्विवेदी, उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय, संयोजक गीता राठौर, अनिता राठौर, हरिश कुमार बिंदल, आर.आर. चव्हाण, सी.एल. गौतम, महेन्द्र राठौर, गजेन्द्रसिंह राठौर, दशरथलाल शर्मा, उच्छवलाल साल्वी, कल्लू खां ने समस्त पेंशनर्स साथियों से पेंशनर्स दिवस कार्यक्रम रतलाम प्रेस क्लब पावर हाउस रोड़ पर प्रात: 10.30 बजे सम्मिलित होने की अपील की।