श्री सम्मेदशिखरजी को पर्यटन स्थल बनाने के फैसले से जैन समाज में आक्रोश व्याप्त

जावरा (अभय सुराणा) । जैन धर्म के 20 तीर्थंकरों की पावन भूमि है श्री सम्मेद शिखरजी तीर्थ। इस पवित्र तीर्थ क्षेत्र से जैन समाज के 24 में से 20 तीर्थंकरों ने तपस्या तप करते हुए मोक्ष प्राप्त किया था। जैन समाज का यह पवित्र तीर्थ स्थल है। देश ही नहीं विदेशों से भी लाखों की संख्या में प्रतिवर्ष इस भूमि पर जाकर जैन धर्मावलंबी वंदना कर अपने आप को पुण्यशाली मानते हैं। कहते हैं कि एक बार इस तीर्थ के दर्शन करने से सारे पापों का नाश होता है। सिद्ध क्षेत्र पावन भूमि की मिट्टी को चंदन स्वरूप सर पर लगाया जाता है। झारखंड की प्रदेश सरकार द्वारा इस पावन तीर्थ को पर्यटन स्थल घोषित कर दिया गया है। सारे विश्व के जैन बंधुओं का यह पावन और आस्था का केंद्र है। कहीं ना कहीं झारखंड प्रदेश सरकार द्वारा जो निर्णय लिया गया है उससे पूरे जैन समाज में आक्रोश व्याप्त है।
तीर्थ राज श्री सम्मेदशिखरजी की पवित्रता बनायें रखनें के लिये जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री के संयोजन में सकल जैन समाज की उपस्थित में एक मोन जुलुस श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर चौपाटी से निकालकर SDM ऑफिस पर पहुंचकर तहसीलदार श्रीमति लीना जैन को ज्ञापन ज्ञापन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर दिया गया ज्ञापन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री से अनुरोध किया गया कि जैन समाज के सबसे बड़े तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करनें का जो प्रस्ताव झारखंड सरकार द्वारा केन्द्र शासन को भेजा गया है जिसका सकल जैन समाज विरोध प्रकट करतें हुए निवेदन करता हैकि उक्त प्रस्ताव को खारिज कर जैन समाज कि भावना का सम्मान करनें का निवेदन किया है आप स्वंय भी जैन धर्म के प्रति पुर्ण रुप से आस्थावान है।
उक्त जानकारी देते हुए जैन सोश्यल ग्रुप्स इन्टरनेशनल फेडरेशन म.प्र. रीजन के पुर्व कोषाध्यक्ष संदीप रांका एवं जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री अध्यक्ष राजीव लुक्कड ने बताया कि सकल जैन समाज के श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, श्री सौधर्म तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक श्री संघ (श्री जयंतसेन सुरिश्वर जी अनुयायी) सौधर्म तपागच्छीय त्रिस्तुतिक श्री संघ (श्री हेमेन्द्र सुरिश्वर जी अनुयायी) श्री खरतरगच्छ जैन श्री संघ, श्री साधुमार्गी जैन जवाहर श्री संघ, श्री दिगंबर जैन समाज, श्री नरसिंह पुरा दिगम्बर जैन समाज, श्री हुमड दिगम्बर जैन समाज, श्री शांत क्रांत संघ, श्री अ.भा. राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद, श्री अ.भा. जैन दिवाकर संगठन समिति, श्री अ.भा. जैन दिवाकर विचार मंच नईदिल्ली,श्री आल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कांफ्रेंस नईदिल्ली, श्री श्वेतांबर वरिष्ठ संघ, महावीर इंटरनेशनल, श्री राजेन्द्र नवयुवक मंडल एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की उपस्थिति में जैन समाज द्वारा ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के पूर्व चोपाटी जैन मंदिर से मोन जुलुस के रुप में अनुविभागीय राजस्व के कार्यालय पर पहुंचा जहाँ पर प्रदीप चोधरी, प्रो. डॉ. सुरेश मेहता, पवन पाटनी, अभय भंडारी, मदनसिंह चोरड़िया, श्रीमति आभा नाहर,श्रीमति सारिका कोलन ने अपने-अपने विचार रखते हुए झारखंड सरकार के प्रस्ताव का विरोध किया सभी श्री संघो द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन तहसीलदार श्रीमती लिना जैन को सोपा गया ज्ञापन का वाचन जैन सोश्यल ग्रुप्स इन्टरनेशनल फेडरेशन के अंतराष्ट्रीय सहसचिव अनिल धारीवाल द्वारा किया गया
मोन जुलुस एवं ज्ञापन ज्ञापित करनें के दोरान रीजन कोषाध्यक्ष पंकज काठेड, अशोक लुक्कड, इंदरमल टुकडीया, कमल नाहटा, अनिल चोपडा,अमृतलाल पगारिया, सुजानमल कोचट्टा,हिम्मत सिंह श्रीमाल, अभय सुराणा, डा. महावीर पामेचा,सुरेश धारीवाल,अभय चोपड़ा,राजेश जैन, संजय तलेसरा,सुनील कोठारी, दिपक मेहता, आलोक बरैया, अजय पटवा, मनीष पोखरना, कांतीलाल दलाल,वीरेन्द्र सेठिया,अशोक सेठिया, आशीष चत्तर, आशीष भटेवरा, आशीष पोखरना, निलेश मेहता,प्रकाश मोदी, राजेश बरमेचा,मनीष धारीवाल, प्रवीण नवकार, अंतिम कियावत, फतेहलाल जैन,विनोद बरमेचा, राजेश जैन, नगीन सकलेचा,शेखर नाहर,तपन नाहटा,जवाहर श्रीश्रीमाल,नेमीचंद लोढ़ा, शंशाक मेहता, अरविंद जैन, गोरव सेठिया, पंकज जैन, निलेश दसेडा,आशीष चोरड़िया,संतोष कांठेड़,विनोद लूनिया,विजय पामेचा,पियूष कांठेड़,विपिन चोरड़िया,अरविंद जैन,लवेश लुक्कड़,राहुल ओस्तवाल,संदीप तलेरा,पराग धारीवाल,प्रदीप लुककड़,प्रवीण कोलन,सावन सेठिया,संजय करनावट, अर्पल कोचट्टा,सौरभ पगारिया, गौरव कोठारी,अभय कांठेड़,पुखराज सुराणा, के साथ मातृ शक्ति से राखी धारीवाल, पायल पोखरना, रश्मि कावडीया, आशा सकलेचा,पदमा जैन,सुशीला छाजेड़,प्रीति कोठारी,अलका जैन,स्नेहा चोरड़िया,विनीता सेठिया,श्रुति जैन,जया सुराणा,अर्चना कांठेड़ आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण नवकार व निलेश मेहता ने किया अंत में आभार ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष संदीप रांका जावरा द्वारा सभी श्री संघो, सभी संस्थाओं, पुलिस प्रशासन एवं नगर के सभी पत्रकार साथियों के प्रति जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री परिवार की और से धन्यवाद ज्ञापित व्यक्त किया गया ।