श्री सम्मेद शिखर जैन तीर्थ को पर्यटन स्थल में परिवर्तन करने के फैसले के विरोध में आज निकलेगी जैन समाज की रैली

रतलाम । 20 तीर्थंकरों के पावन निर्माण भूमि श्री सम्मेद शिखर जैन तीर्थ को पर्यटन स्थल में परिवर्तन करने के विरोध में जैन समाज के सभी संगठन समग्र जैन श्री संघ के तत्वावधान में एक रैली 17 दिसम्बर को निकाली जा रही रैली में प्रमुख संगठन के अलावा संघ महिलाओं बहुओ के युवाओ के तरुणों के संघ परिषद इसमें हिस्सा लेंगे जिसमे प्रमुख देवसूर तपागच्छ चारथुई जैन श्रीसंघ, श्री आराधना भवन जैन श्री संघ, श्री साधुमार्गी जैन श्रीसंघ, श्री धर्मदास जैन श्रीसंघ, श्री वर्धमान स्थानक वासी जैन श्रीसंघश्री त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ, श्री खरतरगच्छ जैन श्रीसंघ
श्री ज्ञानगच्छ जैन श्रीसंघ, श्री हुक्मगच्छीय षांत क्रांत जैन श्रीसंघ, श्री समरथ सेवा श्रीसंघ, श्री दिगम्बर बीस पंथी गोठ, श्री दिगम्बर साठ घर गोठ, श्री दिगम्बर जैन श्रीसंघ नरसिंहपुरा, श्री दिगम्बर जैन श्रीसंघ स्टेशनरोड, श्री दिगम्बर जैन श्रीसंघ कस्तुबानगर, श्री कस्तुबानगर जैन श्रीसंघ, श्री अलकापुरी जैन श्रीसंघ, श्री सज्जनमिल जैन श्रीसंघ, श्री ऋशभदेवजी केषरीमलजी जैन श्वेताम्बर पेढ़ी, श्री रूची प्रमोद पार्श्वनाथ मन्दिर टाटा नगर श्रीसंघ, श्री सौभाग्य जैन नवयुवक मंडलस श्री महावीर जैन युवा संघ, श्री अरिहंत नवयुवक मंडल, बिबडौद नवयुवक मंडल श्री जैन सोश्यल ग्रुप मेन, श्री जैन सोश्यल ग्रुप ग्रेटरश्री जैन सोश्यल ग्रुप सेंट्रल, श्री जैन सोश्यल ग्रुप युथ, श्री जैन सोश्यल ग्रुप क्लासिक, श्री जैन सोश्यल ग्रुप शाईन, श्री जैन सोश्यल ग्रुप रत्नपुरी श्री जैन सोश्यल ग्रुप मैत्री श्री जैन सोश्यल ग्रुप मेन संस्कार, श्री अ.भा. जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप, श्री जैन ष्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप रॉयल, श्री दिगम्बर जैन सोश्यल ग्रुप गोल्ड, श्री श्वेताम्बर जेन सोश्यल ग्रुप आदि । महेन्द्र गादिया ने बताया कि पैदल रैली चौमुखीपुल से 10 बजे प्रारम्भ होगी जो दोबत्ती पर समापन होगी ,श्री अशोक लुनिया ,अभय लुनिया ,मनसुख चौपड़ा, राजेन्द्र लुणावत ,सुरेश कटारिया, अशोक चत्तर, सुदर्शन पिरोदिया,दिलीप माण्डोत, झमक भरगट राजेन्द्र खाबिया, मांगीलाल जैन कीर्ति बडज़ात्या हिम्मत गेलड़ा आदि ने सफल बनाने की अपील की ।
रैली का रूट इन मार्गो से
चौमुखीपुल से प्रारम्भ होकर चांदनीचौक, तोपखाना चौराहा, बजाजखाना, गणेश देवरी, न्यू क्लॉथ मार्केट, डालूमोदी बाज़ार ,नाहरपुरा, कॉलेज रोड, छत्रीपुल,से दोबत्ती चौराहे पर समापन होगा जहां प्रशासन को ज्ञापन दिया जाएगा ।