सम्मेद शिखरजी तीर्थ को पर्यटन स्वरूप देने के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी ने भी दिया ज्ञापन

रतलाम । समस्त जैन समाज की आस्था के केंद्र परम पावन तीर्थ सम्मेद शिखर जी को शासन द्वारा पर्यटक स्थल घोषित करने एवं केंद्र द्वारा वन्य प्राणी अभ्यारण जैसी अधिसूचना के विरोध में समग्र जैन समाज ने आज मौन जुलूस निकालकर विरोध किया। विरोध रैली में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया के नेतृत्व में कांग्रेस जन भी शामिल हुए। जुलूस के बाद महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन एसडीम महोदय को शहर कांग्रेस की तरफ से सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि शासन इन घोषणाओं को वापस नहीं लेता है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा! इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस जन संजय छाजेड़ ,विशाल डांगी ,सुनील पारेख, पीयूष बाफना, कपूर कोठारी, बसंत पंड्या, शैलेंद्र सिंह अठाना, मांगीलाल जैन, मुकेश कोठारी, सौरभ अग्रवाल, चंद्र प्रकाश मेहता रस्सी वाला,ललित चोपड़ा, चंद्रप्रकाश पटवा, अभिजीत सुराणा, राजेश जैन भुजिया वाला, कमलेश मोदी ,पवन जैन ,प्रदीप राठौर परेश जैन ,सुनील डांगी, राजकुमार जैन लाला ,शैलेंद्र मंडोत एक्का बेलूत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।