रतलाम । आचार्य 108 श्री विमदसागर जी महाराज ससंघ का चातुर्मास कराने के लिये सकल दिगंबर जैन समाज की मीटिंग में चातुर्मास कमेटी का गठन किया गया जिसमें निम्न पदाधिकारियों सर्वानुमति से चुना गया । चातुर्मास कमेटी में अध्यक्ष अर्पण गंगवाल, सचिव प्रभात जी दोसी, कोषाध्यक्ष दीपेश गडिय़ा, उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, नितिन पानोला, पियूष गर्ग, स्वप्निल गंगवाल, सहसचिव- सौरभ जी शाह, आशीष जी बाकलीवाल मनोनित हुए है । इसके साथ ही अन्य समितियों का गठन किया गया इसमें कमलेश जी पापरीवाल, चंद्रसेन गडिय़ा,महेंद्र सेठिया, दीपक गाँधी, वीरेंद्र गंगवाल,दिलीप सोनी, पारस जैन,कमलेश गंगवाल, विशाल गोधा, आशीष पाण्डे, विकास गाँधी, राहुल मलासिया, अमित जैन, जीवन गाँधी, राजीव मलासिया, हिमांशु शाह, अमन जैन, टीना गाँधी, निविता गंगवाल, छवि मलासिया,स्वाति दोसी, मीनल गाँधी,सपना मलासिया व अन्य समाजजन को लेकर समितियों का गठन किया गया।