रतलाम । पिछले 3 माह से कोरोना महामारी के कारण हमारी व्यायामशालाएँ तथा जिम्नेशियम बंद पड़े है शरीर साधकों को काफी तकलीफ उठाना पड़ रही है वही जिम संचालकों को हाल किराया तथा अन्य बिजली का बिल पानी इत्यादि की भुगतान समस्याएं पैदा हो रही है । चार माह से बंद पड़े जिम्नेशियम को शीघ्र खोलने की स्वीकृति देने तथा अन्य समस्याओं को लेकर जिला बॉडी बिल्डर एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि कल दिनांक 23 जून 2020 मंगलवार प्रात: 11.00 कोर्ट चौराहे से सभी पदाधिकारी जिम संचालक एकत्रित होकर नए कलेक्टर भवन पर जिलाधीश एवं एसपी साहब के नाम एक ज्ञापन दिया जाएगा । जिला बॉडी बिल्डर एसोसिएशन रतलाम जिले के समस्त जिम्नेशियम संचालकों से अनुरोध किया है कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु शासन द्वारा निर्धारित नियमों को ध्यान देते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कल प्रात: 11.00 कोर्ट चौराहे पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं ।