रतलाम । 1 जुलाई से 7 जुलाई तक नगरीय निकाय एवं पंचायत की फोटो युक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण कार्य की निगरानी के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह लुनेरा ने जिला प्रभारी तथा जिले की पांचो विधानसभाओं के प्रभारीयों के नामों की घोषणा पार्टी के वरिष्ठ जनों की सहमति से कर दीे है।
उक्त जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरूण राव ने बताया कि जिलाध्यक्ष
श्री लुनेरा ने जिला प्रभारी के रूप मे श्री दिनेश शर्मा की नियुक्ति की है। श्री शर्मा रतलाम नगर विधानसभा के भी प्रभारी होगें। रतलाम ग्रामीण विधानसभा प्रभारी के रूप मे श्री शांतिलाल पाटीदार की नियुक्ति की गई है। जावरा विधानसभा के लिए श्री महेश सोनी, सैलाना विधानसभा के लिए श्री विजय चारेल तथा आलौट विधानसभा के लिए श्री दिनेश कोठारी को प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिलाध्यक्ष श्री लुनेरा ने सभी प्रभारियों सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण कार्य की सतत् निगरानी करते हुए अपने-अपने क्षेत्र मे यह सुनिश्चित करें कि कोई भी मतदाता सूची मे शामिल होने से वंचित ना रहे।