रतलाम । 25 जून 1975 को कांग्रेस की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने आपातकाल लगाकर देश को खुली जेल मे तब्दिल कर दिया था। विपक्षी नेताओं को जेलों मे डाल दिया गया था इतना ही नही विपक्ष नेताओ एवं कार्यकर्ताओं को जेलों मे अमानवीय याचनायें दी गई थी। नागरिकों के मोलिक अधिकार छीन लिये गये थे। प्रेंस की आजादी को भी खत्म कर दिया गया था। तत्कालीन कांग्रेस सरकार की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की इस तानाशाही को याद करते हुए भारतीय जनता पार्टी 25 जून को काला दिन मानती है। उक्त विचार व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह लुनेरा ने कहा कि पार्टी से लेकर सरकार को भी अलोकतांत्रिक तरिके से चलाने वाली कांग्रेस जब लोकतंत्र की बात करती है तो आश्चर्य होता है। श्री लुनेरा के अनुसार भाजपा जिले भर मे 26 एवं 27 जून को ’’आपातकाल का काला दिवस’’ के संदर्भ मे वीडियों कान्फ्रेंसिंग के जरिये अपनी बात रखेगी। इसके लिए श्री लुनेरा ने पार्टी के वरिष्ठो की सहमति से विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम के प्रभारी तथा मुख्य वक्ताओं के नाम घोषित कर दिये है। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरूण राव ने बताया कि रतलाम नगर विधानसभा के प्रभारी श्री महेन्द्र नाहर एवं मुख्य वक्ता के लिए नगर विधायक श्री चेतन्य काश्यप तथा बजरंग पुरोहित के नाम जिलाध्यक्ष द्धारा घोषित किये गये है। इसी प्रकार रतलाम ग्रामीण विधानसभा प्रभारी श्री शांतिलाल पाटीदार, मुख्य वक्ता विधायक श्री दिलीप मकवाना एवं श्री ईश्वरलाल पाटीदार, जावरा विधानसभा के लिए प्रभारी श्री नन्दकिशोर महावर एवं मुख्य वक्ता विधायक डाॅ.राजेन्द्र पांण्डे, सैलाना विधानसभा प्रभारी श्री सुनील राज शर्मा तथा मुख्य वक्ता श्री श्रेणिक चण्डालिया, आलौट विधानसभा प्रभारी श्री अनिल भरावा तथा मुख्य वक्ता पूर्व विधायक श्री जितेन्द्र गेहलोत होगें।