कोटा । शताब्दी नायक,उपाध्यय भगवन श्री मूलमुनि जी म सा ,युवा सम्राट श्री राकेश मुनि जी मसा के दर्शनार्थ हेतु अ.भा.श्री पद्मावती पोरवाल समिति क्षेत्र स मा के अध्यक्ष श्रीमान छगनलाल जी जैन, पोरवाल संघ इन्दौर के अध्यक्ष श्रीमान तेजमल जी जैन, श्री विमल जी जैन पावन तीर्थ कोटा पर पधारे। उन्होंने श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन दिवाकर श्रमण संघ कोटा की नवीन कार्यकारिणी के लिए सभी पदाधिकारीओ को बधाई व शुभकामनाएं दी। उसके पश्चात गुरुदेव के सानिध्य में श्री जैन दिवाकर पंचांग का विमोचन किया गया। जिसमे श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन दिवाकर श्रमण संघ कोटा के सलाहकार श्री ताराचन्द जैन अध्यक्ष श्रीमान नरोत्तम जी जैन,मंत्री श्री मोहनलाल जी जैन,कोषाध्यक्ष श्री दिनेश जी जैन, उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल जी जैन,श्री नरेन्द्र जी जैन, चातुर्मास उप संयोजक श्री हनुमान प्रसाद जी जैन,एव राजेन्द्र जी जैन,श्याम जी जैन,तारा चन्द जी जैन आदि मौजूद थे।