श्री रंगपट्टम (कर्नाटक)। श्रमणसंघीय जैन दिवाकर्या मालवसिंहनी पूज्य गुरुणी श्री कमलावतीजी म.सा की सुशिष्या अनुष्ठान-आराधिका डॉ.कुमुदलताजी म.सा. स्वर-साम्रग्री, डॉ.महाप्रज्ञाजी म.सा.साध्वी, डॉ.पदमकिर्तीजी म.सा साध्वी, राजकिर्तीजी म.सा आदि ठाणा-4 का आगामी वर्ष 2020 का चातुर्मास सभी रखे जाने वाले आगारो सहित कोयम्बटुर संघ मे होने की संभावना थी।
परन्तु परिस्थितिवंश कोविड 19 के कारण इस वर्ष (2020) का चातुर्मास श्रीरंगपट्टनम (कर्नाटक) मे होना सुनिश्चित हुआ है । साध्वीश्री का नगर प्रवेश 28 जून 2020 एवं मंगलमय प्रवेश- 03 जुलाई 2020 होगा ।