धर्म के पथ पर चलकर ही स्वयं को जाने वक्त चातुर्मास-साध्वी किरणश्री

श्रध्दालुओं ने शब्दों किया चातुर्मास प्रवेश पर साध्वीवृन्द का अभिनन्दन


भीलवाड़ा (सुनील चपलोत) । 19 जुन साध्वी किरणश्री ने चातुर्मास प्रवेश करते हुऐ उपस्थित श्रध्दालुओं को सम्बोधित करते हुये कहां कि आत्मा बंधनों से मुक्त होकर स्वयं को जाने का वक्त है चातुर्मास धर्म के पथ पर चलकर ही स्वयं को जाना जा सकता है साध्वीवंदृ का 19 जुन. शुक्रवार को प्रात: चातुर्मास प्रवेश सादगी पूर्ण किया इससें पूर्व साध्वी किरणश्री ने वर्धमान कॉलोनी से विहार कर अरिहंत भवन ,आर के कॉलोनी पहुंने पर संघ के लिए अध्यक्ष अशोक खटोड़ संरक्षक पारसमल बापना, मन्त्री शान्तिलाल खिमेसरा, हनुमान सिंह पोखरणा,एल एल सुराणा ,लादूसिंह छाजेड़, महावीर युवक मण्डल पूर्व अध्यक्ष अरिहंत सिसोदिया अलावा जैन समाज के स्थानीय संघो में से शांतिभवन के अध्यक्ष राजेन्द्र चीपड़, शास्त्री नगर अहिंसा भवन के अध्यक्ष अशोक पोखरणा, बापूनगर संघ अध्यक्ष मंत्री तथा सिद्ध भवन के मन्त्री मुकेश डांगी , कंवरलाल सूरिया, मनोहर लाल सूरिया, सुभाष नगर अध्यक्ष हेमंत कोठारी, महावीर भवन के मंत्री पारसमल कुकड़ा, अम्बेश के अध्यक्ष सुभाष खाब्या, आदि पदाधिकारियों ने चातुर्मास प्रवेश पर साध्वी मण्डल की अगवानी तथा चातुर्मास प्रवेश की बधाई दी। मीडिया प्रभारी सुनिल चपडोत ने जानकारी देते हुए बताया चातुर्मास प्रवेश पर अरिहंत महिला ने गीतगाकर साध्वी मण्डल का स्वागत किया तथा पूर्व सभापति मंजु पौखरणा, महिला जैन कॉन्फ्रेंस राष्ट्रीय महामंत्री लाड़ मेहता, वेय्यावच राष्ट्रीय अध्यक्षा संजुलता बाबेल, राष्ट्रीय संघठन मंत्री निर्मला भड़क्तिया, राजस्थान जैन कॉन्फ्रेंस प्रांतियां अध्यक्षा पुष्पा गौखरू,नीता बाबेल, संघो के मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, रखबचन्द पीपाड़ा, अनिल विस्लोत , चचंल पीपाड़ा, ललित लोढ़ा, अनिल चौधरी आदि वरिष्ठ पदाधिकारियों ने धर्म सभा में शब्दों द्वारा साध्वी मण्डल का अभिनन्दन किया । अरिहंत भवन के मन्त्री शांतिलाल खिमेसरा ने प्रवेश पर आए हुए सभी श्रावक श्राविकाओं का आभार व्यक्त किया तथा चातुर्मास में सोशल डिस्टेंस तथा मास्क लगाकर स्थानक आने को कहां ।