श्री गढ़ कैलाश सेवा समिति की बैठक सम्पन्न
रतलाम । श्री गढ़ कैलाश सेवा समिति की बैठक दिनांक 21 जून रविवार को मंदिर परिसर पर रखी गई। बैठक में आगामी श्रावण मास को परंपरागत रूप से शासन एवं प्रशासन के निर्देशानुसार बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। श्रावण मास के अंतिम सोमवार 3 अगस्त को शाही सवारी निकाली जावेगी।
यह निर्णय यह निर्णय श्री गढ़ कैलाश सेवा समिति ट्रस्ट की साधारण सभा की बैठक में लिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से श्री विष्णु त्रिपाठी, श्री अशोक चौटाला, श्री सतीश राठौड़, श्री बलवीरसिंह राठौड़, श्री कैलाश झालानी, समिति अध्यक्ष श्री सतीश भारतीय,. कैलाश राठौड़, नरेश पाटीदार, अमृत कटारिया, नारायण देतवाल, विजयसिंह चौहान, मनोज शर्मा, राजन पंवार, रमेश चौहान, गजेन्द्र लालन, दिनेश पटेल, बद्रीलाल व्यास, कन्हैयालाल राठौड़, अशोक सोनी, अमित सोनी, श्याम सोनी, रामजी राठौड़, खुशाल भारती, मुकेश स्वामी, मन्नालाल राठौड़ सुरेश सांखला आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी समिति जी के प्रचार प्रमुख श्री सूरजमल टांक ने देते हुए बताया कि रतलाम नगर की धर्म प्रेमी जनता से समिति ने निवेदन किया हैं कि इस पुनीत अवसर पर सपरिवार पधार कर धर्म का लाभ लें। बैठक के पश्चात समिति ने चीन भारत सीमा पर शहीद हुए वीर जवानों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।