जैन दिवाकरधाम पर धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए प्रवर्तक सुकनमुनिजी म.सा. ने कहा – परमात्मा किसी का बुरा नहीं करता

जयकारों के साथ प्रवर्तक श्री की अगवानी दिवाकरधाम पर


भीलवाड़ा (सुनिल चपलोत )। दिवाकरधाम परमात्मा किसी का बुरा नहीं करता है पंरतु मनुष्य की आदत है अपना दोष ईश्वर पर मढ़ देता है प्रवर्तक सुकनमुनि ने दिवाकरधाम पर बुधवार को प्रवेश की अगवानी मे आयोजित धर्मसभा मे कहाँ कि परमात्मा को बिच मे क्यों लातें हो इंसान गलती खुद करता है और दोष ईश्वर को ? सजा स्वंय को ही मिलेगी जैसे कर्म करोगे वैसी सजा भी भुगतनी पड़ेगी आज नहीं तो कल । उपप्रवर्तक अमृतमुनि ने फरमाया कि इंसान स्वंय के साथ ईमानदार बने दिवाकर धाम चरणसेवा संस्थान संरक्षक दौलत सिंह भड़क्तिया ने जानकारी बताया की बुधवार को प्रात: मांडल से प्रवर्तक सुकनमुनि आदि ठाणा 10 के दिवाकरधाम पर प्रदापर्ण होने पर धाम के अध्यक्ष सुरेन्द्र मेहता, महामंत्री राजेंद्र सांमर, मनोज मेहता दिवाकर महिला मण्डल की अध्यक्षा निर्मला भड़क्तिया महामंत्री लाड़ मेहता, संजुलता बाबेल तथा अहिंसा भवन के अध्यक्ष अशोक पोखरणा, संरक्षक हेमन्त आंचलिया, मंत्री रखबचन्द पीपाड़ा, दिनेश बंब, अमरसिंह बाबेल, पारसमल पीपाड़ा, लक्ष्मण सिंह बाबेल, अशोक चौधरी तथा विहार सेवा के सदस्यों ने दिवाकर धाम, चरणसेवा संस्थान भीलवाड़ा पर संतो के पधारने पर जयकारों के साथ अगवानी की । सुनिल चपलोत ने बताया कि शनिवार को प्रवर्तक सुकनमुनि अपने शिष्यों साथ नगर प्रवेश करेंगे। दिवाकरधाम से विहार करके अम्बेश भवन करेंगे।