चाईनीस वस्तु एवं मोबाईल एप्स नहीं चलाने का लिया संकल्प

रतलाम । सर्व ब्राम्हण महिला समाज जिला अध्यक्ष डॉ. संध्या उपाध्याय की अध्यक्षता में पैलेस रोड़ स्थित पाठक भवन पर बैठक आयोजित की गई । कोरोना महामारी को ध्यान रखते हुए अधिक महिलाओं को एकत्रित नही किया गया । बैठक में कोरोना महामारी मुक्ति के लिए गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया । सभी बहनों ने शासन के निर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन किया । तद्पश्चात सभी बहनों ने चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करते हुए अपने-अपने फोन में विदेशी एप्स टिकटोक जैसे आदि ना चलाने का संकल्प डॉ संध्या उपाध्याय ने दिलवाया एवं सभी बहनों ने चाईना बॉर्डर पर शहीद हुए वीर शहीदों को मौन श्रद्धांजलि दी अर्पित की। बैठक में प्रधानमंत्री प्रचार-प्रसार योजना की जिला अध्यक्ष श्रीमती सपना, अरविंद दुबे, श्रीमति कौशल्या त्रिवेदी, श्रीमती ममता पंडित, श्रीमती श्याम नंदलाल जी व्यास, श्रीमती प्रथमा कौशिक, श्रीमती गुंजा व्यास, श्रीमतीउषा दुबे, श्रीमती इंदु उपाध्याय, श्रीमती सरोज जोशी, श्रीमती रीना पंडित, श्रीमती सौनल पाठक ने उपस्थित रही । बैठक का संचालन सुनीता पाठक ने किया आभार सीमा भारद्वाज ने माना ।