रतलाम (नि.प्र.) । गाँधीवादी विचारक एवं नगर के वरिष्ठ रचनाकार श्री सुरेश गुप्ता आनंद जी के दु:खद निधन पर नगर की साहित्यिक संस्था अनुभूति द्वारा शोकाजंली अर्पित की गई । जिसमें सर्वश्री संरक्षक दिनेश जन, ठा. रमणसिंह सोलंकी, अध्यक्ष डॉ. मोहन परमार, डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला, डॉ. हरिकृष्ण बडोदिया, रामचन्द्र फुन्हार, प्रणयेश जैन, भगवतीलाल सोनी, हरिशंकर भटनागर, सुरेश माथुर, अकरम शैरानी, अब्दुल सलाम खोकर, श्रेणिक माण्डोत, सिद्दीक रतलामी, फैज रतलामी, जनमेय जय उपाध्याय, श्रीमती इन्दू सिन्हा, सय्यद शौकत अली, रामचन्द्र गेहलोत अम्बर आदि ने शोकाजंली अर्पित की गई ।