रतलाम । डॉक्टर ही धरती पर भगवान का रूप है इस युक्ति को चरितार्थ करते हुवे आज डॉक्टर डे के अवसर पर रतलाम के जैन दिवाकर सीएचएल अपोलो हॉस्पिटल में लॉयन गोल्ड क्लब की अध्यक्षा श्रीमति कल्पना पुरोहित के नेतृत्व में लॉयन गोल्ड क्लब की सदस्यों श्रीमती भावना पुरोहित, श्रीमति रश्मि पुरोहित, श्रीमती आरती शर्मा, श्रीमति उमा भारद्वाज ने वैश्यिक महामारी कोरोना में चिकित्सको के द्वारा दी जा रही सेवाओ के लिए डॉ रविन्द्र काले (गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी) इंदौर, डॉ पंकज वर्मा(न्यूरोलॉजी) उज्जैन, डॉ. बेंजामिन (प्रसिद्ध सर्जन रतलाम), डॉ श्याम सोनी, डॉ.कामिनी चौहान, डॉ हेमंत चौहान, डॉ सुरेश नागौर, डॉ दीपक यादव, डॉ. एस.एल. पाटीदार, डॉ. सुशील पाटीदार सभी सीएचएल अपोलो अस्पताल रतलाम के चिकित्सकों का एक गरिमामय कार्यक्रम में कोविड-19 के लिए कोरोना योद्धा शील्ड सम्मान किया और चिकित्सको द्वारा पीडि़त मानवता के प्रति दी जा रही सेवाओ ओर कर्तव्यो के प्रति साधुवाद प्रेषित किया।
महिलाओं ने मनाया डॉक्टर्स- डे किया ,डॉक्टरों का सम्मान किया
चिकित्सक दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब ऑफ रतलाम सिल्वर द्वारा कस्तुरबा नगर रोड़ नम्बर छ: पर स्थित शिव हनुमान मंदिर प्रांगण में रतलाम के जानेमाने डॉक्टर जी.पी. डबकारा, डॉ. दिनदयाल काकानी, डॉ. वैष्णव एवँ डॉ. अभिनव जैन का सम्मान एवँ अभिनंदन किया गया। इसी क्रम में नगर की जानीमानी गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर डॉली मेहरा का अभिनंदन मेहरा नर्सिंग होम पर जाकर किया गया।
क्लब प्रेसिडेंट श्रीमती ज्योति चौधरी, सचिव श्रीमती खुशबू लोढ़ा एवं पास्ट प्रेसिडेंट श्रीमती सरोज जैन द्वारा डॉक्टर्स का सम्मान एवं अभिनंदन किया गया। इस कार्यक्रम में क्लब सदस्य श्रीमती कल्पना जैन, चन्दा जैन, चेतना कोचर, प्रीति मिंडा, कंचन सोलंकी, शोभा चौहान, पुष्पा कोठारी द्वारा भी डॉक्टर्स का सम्मान किया गया। क्लब प्रेसिडेंट श्रीमती ज्योति चौधरी द्वारा महामारी करोना काल मे डॉक्टर्स द्वारा अपनी एवम अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता के बावजूद किये गये अथक सेवा कार्य की सराहना की गई।
इस अवसर पर डॉक्टर डबकारा एवँ डॉक्टर काकानी ने भी अपने उदगार व्यक्त किये। उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स पूर्ण निष्ठा, समर्पण एवं सेवाभावना से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते है किन्तु जनसामान्य में कुछ गलत धारणा है कि अनावश्यक महंगी दवाइयां एवँ जांचे लिखी जाती है किंतु वस्तुत: ऐसा होता नहीँ है। उपचार के लिये आवश्यक दवाइयां एवं जाँच ही करवाई जाती है ताकि रोग का निदान शीघ्रता से किया जा सके। इन गलत धारणाओं से उबर कर डॉक्टर्स के साथ सहयोग की आवश्यकता है। कार्यक्रम में सोशियल डिस्टेसिंग का पूर्ण ध्यान रखा गया। यह जानकारी क्लब फाउंडर प्रेजिडेंट सरोज जैन ने दी ।