रतलाम । इस पृथ्वी पर डॉक्टर्सगण को ईश्वर का अवतार समझकर मान-सम्मान, इज्जत, प्रतिष्ठा प्रदान की जाती है । डॉक्टर के हाथों सिर्फ एक बीमार मनुष्य की रक्षा ही नहीं होती है । अपितु पूरे स्वस्थ समाज का निर्माण भी होता है हमारी दिनचर्या जिंदगी का सुकून जिंदगी का सुख बहुत कुछ एक सफल चिकित्सक की सेवाओं पर निर्भर रहता है । समाज को सदैव चिकित्सक के प्रति सद्भावना व्यक्त करते हुए उनकी सेवाओं का ऋणी होना चाहिए। विपरीत परिस्थितियों में भी डॉक्टर ना अपनी चिंता करते हैं ना परिवार व बच्चों की और सिर्फ समाज तथा देश की सेवा में अपना योगदान देते हैं । ताजा उदाहरण कोविड-19 में पूरे विश्व में डॉक्टरों की सेवाओं ने लोगों का दिल जीता है।
उक्त उद्गार डॉक्टर्स डे के अवसर पर नगर के पूर्व जिला स्वास्थ्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी सेवानिवृत्त डॉ. दीप व्यास का लायंस क्लब क्लासिक रतलाम द्वारा आयोजित अभिनंदन एवं स्वागत समारोह में अध्यक्ष निमिष व्यास ने व्यक्त किए । पूर्व झोन चेयर पर्सन दिनेश शर्मा ने कहा कि एक डॉक्टर की गलती से इस एक मरीज की मृत्यु नहीं होती अपितु पूरे समाज की मृत्यु हो जाती है अत: डॉक्टर की सेवाएं सदैव महत्वपूर्ण मानी जाती है । इस अवसर पर रीजन चेयरपर्सन लायन जगदीश सोनी, सचिव मनीष जोशी, कोषाध्यक्ष रमेश उपाध्याय, रतन व्यास, बीके जोशी, लायन महेश व्यास, शरद चतुर्वेदी, संदीप निगम आदि उपस्थित थे।