संस्था सागर साहित्य संगीत मंच द्वारा संगीत निशा संपन्न

जावरा (अभय सुराणा) । संस्था सागर साहित्य संगीत मंच द्वारा लता मंगेशकर एवं रफी साहब की स्मृति में भूले बिसरे गीतो व गजलों की शाम संगीत कार्यक्रम कांठेड़ परिसर मेआयोजित किया गया जो देर रात तक काफी संख्या में उपस्थित श्रोताओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ नगर पालिका उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा व नगर के गजल गायक एहमद रजा पप्पन का शाल श्रीफल से सम्मान डॉ एच एस राठौड़ ,कनक मल कांठेड़ बाबूलाल नाहर, अध्यक्ष, मसूद परदेसी, सुदेश खरीवाल ,संजय सुराणा ,राम चंचलानी, चिराग कांठेड़ ,डॉ विजय सिंह आदि ने स्वागत किया साथ ही बार एसोसिएशन के अध्यक्ष स्नेह मेहरा बाहर से आई सिंगर अंतिम बाला ,सनम खान (कोटा ),स्थानी गायक श्रीमती सुधा शर्मा ,दिलीप सिंह पवार व बालक संजोत सिंह गंभीर एवं संगीत देने वाले कलाकारों का भी पुष्पमाला से स्वागत किया किया गया संस्था की जानकारी संस्था के अध्यक्ष मसूद परदेसी ने देते हुए कहा कि संगीत मंच द्वारा लगातार 12 वर्षों से समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित कर रहा है तथा संस्था द्वारा संगीत क्लास का संचालन किया जा रहा है जिसमें शिक्षक एहमद रजा पप्पा द्वारा अपनी सेवाएं दे रहे हैं कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के महामंत्री संजय सुराणा द्वारा एवं आभार व्यक्त सुदेश खारीवाल ने माना ।