अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में दूसरी बार सम्मानित हुए रक्तमित्र दिलीप के भंसाली, मिला ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंज मेकर अवार्ड

रतलाम । राष्ट्रहित फाउंडेशन ट्रस्ट, बीकानेर , राजस्थान द्वारा सेव द ह्यूमैनिटी थीम पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में ब्लड डोनेशन, ऑर्गन डोनेशन, मदर मिल्क डोनेशन, हेयर डोनेशन, टाइम बैंक, देहदान आदि  विषयों पर मेडिकल विशेषज्ञों के द्वारा अपना व्याख्यान दिया गया।
इस संगोष्ठी में दुबई, बहरीन, कुवैत, मस्कट, नेपाल, भूटान, ओमान, अरब अमीरात, यूक्रेन, शाहजहां आदि  20 देशों से प्रतिनिधि आये थे, साथ ही देश के कई राज्यों से विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देश के 780 जिलों से तकरीबन 500 आमंत्रित प्रतिनिधि एकत्रित हुए। जिनके द्वारा इस संगोष्ठी में हिस्सा लिया गया।
संगोष्ठी में रक्तदान के क्षेत्र में विगत 38 वर्षों से कार्य करने, रक्तदान की अलख जनमानस में जगाने और थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के सेवार्थ कार्य करने पर रतलाम में रक्तदान के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके रक्तमित्र दिलीप के भंसाली व रक्त बॉस राजेश पुरोहित संस्थापक रक्तदान जीवनदान समूह को बीकानेर संभागायुक्त डॉ नीरज के. पवन, सेना मेडल सम्मानित कर्नल हेम सिंह शेखावत, कारगिल योद्धा सेना नायक श्री दीपचंद एवं काशी पीठ के पंडित रत्न श्री वशिष्ठ जी महाराज तथा रूद्र गुप्त जी महाराज के करकमलों से दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंज मेकर अवार्ड से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि भंसाली व पुरोहित को इसी सेवा क्षेत्र में सतत सेवा कार्य करने के चलते पूर्व में 34 राष्ट्रीय और 1 अंतर्राष्ट्रीय सम्मान और रक्त उपाधियां प्राप्त हो चुकी है।
भंसाली व पुरोहित ने इस सम्मान को अपने रक्त दूतो को समर्पित करते हुए कहा कि उनकी वजह से ये सम्मान प्राप्त हुआ है वे बिना देर किये एक फोन पर रक्तदान करने पहुंच जाते है।