रतलाम। समाज की परम्परा अनुसार हिन्दू नववर्ष गुड़ी पड़वा वर्ष प्रतिपदा पर्व दिनांक 22 मार्च 23 बुधवार को श्री विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण समाज मंदिर विश्वकर्मा धाम, नेमीनाथ नगर रतलाम पर जिले के समस्त जांगिड़ ब्राह्मण (मारवाड़ी) समाज का मिलन समारोह, भजन, सम्मान समारोह, एवं स्नेह भोज (गोठ) का आयोजन रखा गया है।
उक्त जानकारी समाज अध्यक्ष जनक नागल ने देते हुए बतलाया कि दोपहर 01 बजे से महिला मंडल द्वारा भजन, पश्चात शांय 04 बजे समाज को सदैव सामाजिक- आर्थिक सहयोग करने वाले 11 ग्यारह वरिष्ठ जनों जिनमें सर्व श्री मोहनलाल जी वंडेला, श्री शांतिलाल जी चूहैल, श्री मोतीलाल जी वंडेला, श्री शंकरलाल जी दुधवाल, श्री जानकी लालजी तीलगारा, श्री अम्बालाल जी सरवन, श्री मोहनलाल जी नागल बाजेडा, श्री हरिराम जी भींडोलीया, श्री ओमप्रकाश जी लाखा गुणावद (सरपंच) राधेश्याम जी पंचेड, सा, का साफा श्रीफल से सम्मान, पश्चात कक्षा 8वी, 10वी, 12वी एवं कालेज में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों का सम्मान तथा समाज बंधुओं से शिखर, एवं धर्मशाला निर्माण पर चर्चा, बैठक एवं गोठ (सामूहिक स्नेह भोजन) का आयोजन रखा गया है।
समाज अध्यक्ष जनक नागल, सहित राजेश नागल, राजेश चवलारेड, महेश वंडेला, शिवराम कुलरीया, जितेन्द्र बामनिया, ओमप्रकाश कारूणिया, कृष्णा वुडडल, दिनेश चुहैल, गेंदालाल जायलवार, महेश बोदलीया, सुरेश लतारा, मनोहर नागल, रवि वंडेला, विरेन्द्र वंडेला, जयंती लाल वंडेला, राहुल शर्मा एडवोकेट, विनोद लाखा, प्रवीण नागल, चेतन लाखा, निलेश वुडडल, छवि बरड़वा, कपिल चिचौलीय, निलेश प्रकाश वुडडल, अनुज बोदलीया आदि द्वारा सभी समाज बंधुओं से आग्रह है कि सभी सपरिवार पधार कर आयोजन की शोभा बढ़ाये।