जम्मू कश्मीर । मानव कल्याण मार्ग आश्रम में श्री विनय मुनि जी महाराज की अध्यक्षता में पांचवें सर्व धर्म सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए विश्व विख्यात परम पावन आचार्य श्री सुशील कुमार जी महाराज के परम शिष्य योग मनीषी श्री विवेक मुनि जी महाराज मंचासीन पूज्य सन्त श्री निर्मल दास जी महाराज , सन्त श्री इंदर दास जी महाराज , श्री सिद्धेश्वर मुनि जी महाराज, सन्त श्री सतीश साई जी महाराज सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।