प्रो.डी.के.शर्मा
47,देवप्रभा, राजपूत बोर्डिंग कॉलोनी रतलाम (म.प्र.) सम्पर्क-7999499980
प्यार की, भावना की
मुरत हो तुम,
अनुपम सुन्दरी
खुबसूरत हो तुम।
चशमे के उस पार से
जब देखती हो तुम,
दिल के आर पार
नजर चली जाती है।
तुम समझती बहुत
किन्तु कहती कम,
बिना वार किए
जान लेती हो तुम।
छू लो तो सिहरन
होती है तुम में,
समझती सब हो
मगर कहती नहीं हो।
कोशिश तो यही है,
तुम्हें बना लू मैं अपनी
मगर सब निर्भर है
तेरी मर्जी पर।
अधिक प्रतिक्षा
ना करवाना मुझसे
वर्ना जान निकल जाएंगी मेरी।