रतलाम 21 मार्च 2023। जिला स्तरीय स्वरोजगार, रोजगार दिवस कार्यक्रम 24 मार्च को दोपहर 12.30 बजे विधायक सभागृह बरबड रोड रतलाम पर आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा आयोजन से सफल क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे को बनाया गया है। महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री मुकेश शर्मा बैठक, आमंत्रण पत्र की व्यवस्था, स्वरोजगारियों से चर्चा, उपायुक्त श्री विकास सोलंकी मंच साजसज्जा, टेंट-कुर्सी, साउण्ड, जलपान तथा साफ-सफाई, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी श्री दिलीप सेठिया बैंकों से समन्वय कर ऋण स्वीकृति, बैंकिग सुविधाओं संबंधी स्टाल, अधीक्षक यंत्री एमपीईबी श्री वर्मा विद्युत व्यवस्था का कार्य सम्पादित करेंगे।
परियोजना अधिकारी श्री अरुण कुमार वर्मा हितग्राहियों एवं अतिथियों हेतु स्वल्पाहार की व्यवस्था, उपसंचालक पशुपालन डा. जैन बैठक व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रभाकर ननावरे चिकित्सा सुविधा , सेनेटाइजर व मास्क, उपायुक्त अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग श्रीमती पारुल जैन लाभान्वित हितग्राहियों को लाने, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम श्री हिमांशु शुक्ला मंच संचालन, हितग्राहियों द्वारा सामग्री की प्रदर्शन के दायित्व का निर्वहन करेंगे।
आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार हितग्राहियों के स्वीकृति पत्र बंटवाने, सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग श्री त्रिलोक वास्कले मंच साज सज्जा, हार फूल तथा स्टाल पर ओडीओपी उत्पाद प्रदर्शनी, प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग बोर्ड श्री जगदीश पाण्डे विभिन्न विभागों की स्टाल प्रदर्शनी, प्रबंधक तथा सहायक प्रबंधक उद्योग विभाग श्रीमती अंजली, श्री नीरज बरकडे, श्रीमती दीपिका ठाकुर हितग्राहियों को लाने, उद्यमिता की सफलता की कहानियों का प्रचार तथा प्रदर्शनी लगवाने के कार्य का दायित्व निर्वहन करेंगे।