- लोकतंत्र कि हत्या तो उसी समय हो गई थी जब इंदिरा गांधी कि सरकार थी आपतकाल लगा दिया था- डॉ पाटीदार
- पत्रकार मिडिया विदेश के समाचार के बजाय अपने देश क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करें- कांग्रेस नेता बालु सिंह सोलंकी
सुवासरा। आंचलिक पत्रकार संगठन वो संगठन है जो आंचलिक पत्रकार संगठन कि स्थापना दस बीस लोगों ने इसकी स्थापना हुई थी। आज यह एक वट वृक्ष कि तरह विराट बन रहा। यह संगठन अंचल में रहने वाले पत्रकारों के लिए कार्य कर रहा है। उक्त उद्बोधन सुवासरा महाराणा प्रताप महाविद्यालय में आयोजित आंचलिक पत्रकार संघ के पत्रकार मिलन समारोह एवं सदस्यता कार्ड वितरण समारोह में प्रदेशाध्यक्ष श्री रमेश चंद्र टांक ने व्यक्त किए।
श्री टांक ने कहा कि मैंने अंचल के गांवों में दौरा किया तो देखा कि गांवों में सड़क अभी भी खराब देखने को मिल रही है। मैंने सड़क का फोटो लिया और कलेक्टर को भेजा कलेक्टर ने शाम को देखकर कहा कि इसको दिखवाता हुं। हम पत्रकारों को समाज कि ऐसी ही खबरें को आगे बढ़ाना है। पत्रकारों को जनता और सरकार के बीच कि कड़ बनकर कार्य करना ही पत्रकारिता है। पत्रकार आंशिक समय पत्रकारिता करता है। क्योंकि उसको वेतन नहीं मिलता है। बाकी समय पर अपने व्यवसाय और परिवार को देता है व्यवस्था जमा कर फिर समय निकाल कर पत्रकारिता करता है।
पिछले डेढ़ साल में किसी को मानहानि में सजा नहीं हुई पर अभी राहुल गांधी पर कार्यवाही हुई और सदस्यता समाप्त हुई। डॉ विजय पाटीदार जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपको राजनीति क्षेत्र के साथ पत्रकारिता में भी बहुत पुराना अपना अनुभव व्यक्त किया
आज से 350 साल पहले मिर्जा गालिब ने लिखा था कि खींचो न कमानो को न तोप निकालो निकालो तो एक अखबार निकालो। पत्रकारिता के साथ राजनीति के क्षेत्र में रहे अटल जी जवाहरलाल नेहरू जार्ज फर्नांडिस ने भी समाचार पत्र निकाला है।आज भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मुकाबले प्रिंट मीडिया कि अपनी छवि और विश्वसनीयता बनी हुई है। अखबार कैसा हो महिला पुरुष बच्चे सभी पढ़ते हैं ऐसे में हर प्रकार कि खबरें हो पर ऐसे समाचार न भेजें या छापें जिससे बच्चों और समाज पर गलत असर पड़े। हमें बड़े पुराने समाचार पत्रों से हमें पत्रकारिता सिखने का मौका मिलता है।हमारा उद्देश्य हर कदम पर जनता के साथ के श्लोगन के साथ काम करना चाहिए।
संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रमेश पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकारों के संगठन में आंचलिक पत्रकार संघ सबसे मजबूत संगठन है। एक बार जो हुआ वो लिख दिया है उसको कुछ पत्रकार डिलीट कर देते हैं पर आंचलिक पत्रकार ने जो लिखा उसको जिला जनप्रतिनिधि भी ध्यान देते हैं। आजकल पैकेज पर पत्रकारिता हो गई है पर आंचलिक पत्रकार बिना पैकेज कर अपने कार्य करता है। आंचलिक पत्रकार संघ का उद्देश्य आंचलिक पत्रकारों को मजबूत बनाना है। अभी संगठन के सदस्यता अभियान चल रहा है आप जूडे और अपने आपको मजबूत करें।
संघ के संभागीय सदस्य श्री कमलेश जयसवाल ने कहा कि पत्रकार अपने कलम से इतनी ताकत बना दें कि अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि आपकी बात समाचार पर ध्यान दें ।
समारोह को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ विजय पाटीदार ने संबोधित करते हुए कहा कि मुझे बड़ी खुशी है कि आंचलिक पत्रकार संघ अंचल ग्रामीण अंचलों के पत्रकारों के लिए कार्य कर रहे हैं। मंदसौर जिले में 468 पंचायतें हैं और सरकार कि क ई जनकल्याणकारी योजना है जिनको पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
श्री पाटीदार ने पत्रकारिता के इतिहास पर कहा कि सन 1931 में रोम में पत्थर और ताम्र पत्र पर पत्रकारिता शुरू हुई थी। और भारत में प्रेस मशीन लगाई और हिक्की जी ने अंग्रेजों कि गुलामी के खिलाफ आवाज बुलंद किया तो हिक्की को को अंग्रेजों ने जेल में बंद किया।
मैं राजाराम मोहनराय कि पत्रकारिता से प्रेरित हूं जिन्होंने सती प्रथा को समाप्त कराया था। और माखनलाल चतुर्वेदी जी पुष्प कि अभिलाषा कविता के माध्यम से कितनी अच्छी रचना हमें दी । पहले समाचार पत्र उद्दन मार्तण्ड के संपादक युगल किशोर जी से पत्रकारिता मानी जाती है। श्री पाटीदार ने कहा कि आज देश प्रगति कर रहा है। और हमारे देश के विकास कि बात कि कल्पना दुसरे देश से करने पर ही पता चलेगा। कि किस देश ने प्रगति कि कौन कैसी सरकार चला रहे हैं। श्री पाटीदार ने वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर कहा कि लोकतंत्र कि हत्या तो उसी समय हो गई थी जब इंदिरा गांधी कि सरकार थी आपतकाल लगा दिया था और मेरे दादा जी नानालाल जी पाटीदार केवल जनसंघ के सदस्य थे इसलिए मेरा गांव गुराडिया में दो मंजिला मकान गिरा दिया था।
युवा कांग्रेस नेता श्री बालु सिंह सोलंकी ने संबोधित करते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से आह्वान करते हुए कहा कि पत्रकार मिडिया विदेश के समाचार के बजाय अपने देश क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करें। यहां कि जनता कि आवश्यकताओं पर समाचार को प्राथमिकता दें। क्या जिस प्रकार से राहुल गांधी पर कार्यवाही हुई सदस्यता समाप्त हुई ऐसी तेजी से अडानी सहित अन्य लोगों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए। देश में सच बोलने वाले को दबाया जा रहा है।
केबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग के प्रतिनिधि श्री हर्षवर्धन डंग ने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकारिता में हमें ज्ञान विज्ञान सिखाता है पत्रकारिता कोई जाब नहीं है जिसको एक टाईम निर्धारित होता है। पत्रकार समाज के लिए ट्वंटीं फॉर कार्य निस्वार्थ भाव से कार्य करता है । किसी भी लोकतंत्र कि सफलता और विफलता के लिए पत्रकार ही हमें बताता है ।एक सच्चा पत्रकार वहीं है जो सच को सच बताए।
जिलाध्यक्ष अब्दुल वाहिद रईस ने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता का दौर भी बदल गया है। आज खबरें टाईप नहीं करनी पड़ती है। पर हमें यह ध्यान रखना होगा कि सोशल मीडिया कि सभी खबरें सत्य नहीं होती है। खबरों को पहुंचाने और फिर फार्वड करें।
संघ के जिला कोषाध्यक्ष श्री गायत्री प्रसाद शर्मा ने कहा कि आज संक्रमण का काल चल रहा है। पत्रकारो के लिए चुनौती पूर्ण समय है। और हमें चुनौती सहजता से स्वीकार करते हुए आगे बढ़ना है। आज पक्ष विपक्ष दोनों ने अपनी अपनी बातों को रखा यही हमारा जीवन है।
समारोह को वरिष्ठ पत्रकार श्री भुवानीशंकर गुप्ता संपादक श्री लक्ष्मीनारायण मांदलिया, श्री तुलसीराम राठौर व संरक्षक श्री विनोद गुप्ता पत्रकार श्री ईश्वरलाल सुर्यवंशी ,सरपंच संघ जिलाध्यक्ष श्री दरबार सिंह मंडलोई ,विधायक प्रतिनिधि श्रीमती संगीता काला ने भी संबोधित किया।
समारोह में अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका गोस्वामी पोरवाल साख संस्था अध्यक्ष श्री देवीलाल फरकिया नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ बालाराम परिहार ,भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती दीपा हरवानी, विनायक लायन क्लब अध्यक्ष श्रीमती रीना शर्मा विधायक प्रतिनिधि श्रीमती संगीता काला , एवं वरिष्ठ पत्रकार विनोद पाटीदार, राजेंद्र गुप्ता, भरत मांदलिया, नवीन मोदी, प्रेम फरकिया, समाज सेवी एवम भाजपा अंत्योदय मंडल अध्यक्ष डॉ पंकज काला विजय पथिरीया, डॉ राजेश पोरवाल, मनीष डपकरा सचिन सोनी श्यामलाल ग्वाला श्याम अटेला बद्रीलाल सूर्यवंशी मसुर अली, राहुल व्यास गोपाल शर्मा मोहम्मद साबिर,श्रीमती माधवी बैरागी मंदसौर सहित पत्रकार गण गणमान्य नागरिक मातृशक्ति उपस्थित रही।
समारोह के प्रारंभ में मुख्य अतिथि डॉ विजय पाटीदार संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री रमेश चंद्र टांक युवा कांग्रेस नेता श्री बालु सिंह सोलंकी विशेष अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रमेश पाठक सरपंच संघ जिलाध्यक्ष श्री दरबार सिंह मंडलोई संभागीय सदस्य श्री कमलेश जयसवाल श्री शैलेन्द्र कोठारी नामली, दिनेश शुक्ला आलोट,विनय निगम समरथ शर्मा राजु सोनी श्रीराम शर्मा धामनोद जिला उपाध्यक्ष गायत्री प्रसाद शर्मा जिला कोषाध्यक्ष तुलसीराम राठौर , मनीष जैन, समारोह के अध्यक्ष जिलाध्यक्ष अब्दुल वाहिद रईस ब्लॉक अध्यक्ष श्री पंकज बैरागी श्याम परिहार आदि अतिथि जनों ने मां सरस्वती कि पुजा अर्चना फुल माला पहनाकर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर संगठन के सदस्य पत्रकारों को परिचय पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह का संचालन मनोहर सिंह चंदेल, डॉ,पंकज काला और आभार आंचलिक पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष पंकज बैरागी ने व्यक्त किया।