73 वर्षों से जारी सामूहिक मां गायत्री यज्ञ में आहुतियां देने नोएडा (यूपी) से आए दो भाई

जावरा (अभय सुराणा) । श्री त्रिमूर्ति हनुमान मंदिर परिसर जावरा में 73 वर्षों से चैत्र नवरात्रि पर सुबह 6 बजे से मां गायत्री सामूहिक यज्ञ का आयोजन लगातार जारी हैं। यज्ञ आचार्य श्री सुभाष शर्मा द्वारा संपूर्ण विधि विधान कराया जाता है । यज्ञ समाप्ति के पश्चात सामूहिक रूप से सूर्य देवता को जल से अर्ध अर्पित किया गया। श्री त्रिमूर्ति हनुमान मंदिर के संस्थापक महंत ब्रह्मलीन श्री मदन गुरु जी के शिष्य लक्ष्मी शंकर तिवारी ( संचालक मदन गुरु विद्यालय नोएडा) व अनुज भ्राता शिव व्रत तिवारी मां गायत्री यज्ञ में आहुतियां देने के लिए नोएडा (यूपी) से आए । खास बात यह रही कि पटेल नगर निवासी शिक्षक रमेश राठौर व श्रीमती तृप्ति राठौर व उनके पुत्र सारांश राठौर व पुत्रवधू श्रीमती दीपिका राठौर , श्रीमती पिंकी व विनय खंडेलवाल एवं श्रीमती स्नेहा व विशाल खंडेलवाल ने भी मुख्य यजमान बनकर धृत आहुतियां दी। इस अवसर पर गायत्री भक्त भेरूलाल सोनगरा, जगदीश राठौर पत्रकार, लक्ष्मीनारायण बारगल, राजेंद्र बरसोलिया, किशोर शाकल्य, हेमंत ठक्कर, घनश्याम शर्मा, विजय सिंह शक्तावत, श्याम शर्मा, यश जैन, राधेश्याम सेकवाडिया, शांतिलाल पोरवाल एवं विनोद चौरसिया भी उपस्थित रहे । यज्ञ के पश्चात पुजारी मनोहर दास बैरागी के सानिध्य में घंटियां एवं ढोल धमाके के साथ आरती की गई ।