रतलाम । शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रतलाम की शोध छात्रा सुनीता जैन को विक्रम विश्वविद्यालय के 27 वे दीक्षांत समारोह में डॉक्टर आफ फिलॉसाफी की उपाधी प्रदान की गई । सुनीता जैन ने यह शोध महाविद्यालय की राजनीति विज्ञान विभाग की प्राध्यापक डॉ. स्वाति पाठक के मार्गदर्शन में पूर्ण किया ।शोध का विषय ” रेल्वे में श्रमिक संगठनों के कार्य व भूमिका का विश्लेषणात्मक अध्ययन -रतलाम मंडल के विशेष संदर्भ में (1974 से अब तक) था।
सुनीता जैन राजेन्द्र नगर निवासी धर्मचन्द्र जैन और चन्द्रकान्ता जैन की सुपुत्री है।सुनीता की इस उपलब्धि पर इष्ट मित्रों और शुभचिंतकों ने बधाई दी है।