रतलाम। रतलाम ग्रामीण के गांव लुनेरा की पहाड़ियों पर स्थित चमत्कारिक श्री सागोदी माता मंदिर पर हर वर्ष की तरह राम नवमी के पावन पर्व पर विशाल भोजन प्रसादी भंडारे का आयोजन किया गया। यहां चैत्र मास की नवरात्रि बड़े धूमधाम से मनाई जाती है, और रामनवमी के अवसर पर महाआरती एवं भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन श्री गणेश नवयुवक मंडल व सकल पंच ग्राम लुनेरा द्वारा किया जाता गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ ने भोजन प्रसादी ग्रहण कर, माता जी के दर्शन किए।यह जानकारी तूफान सिंह सोलंकी चोराना ने दी ।