निस्वार्थ और निष्काम भाव से की गई साधना अमृत के समान होती है – राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश

बोलियां में 7 मई को दीक्षार्थी ऋषभ सिंघवी का भव्य दीक्षा महोत्सव होगा आयोजित

बोलिया शामगढ़ जैन मंदिर 29 अप्रैल 2023 । संयम की आध्यात्मिक यात्रा जितनी त्याग वाली होती है उतनी ही अंदर से निर्मल सरल सागर के समान गंभीर करुणाऔर वात्सल्य से ओत प्रोतहोती है । उक्त विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने दीक्षार्थी ऋषभ सिंघवी कि 7 मई को बोलियां में दीक्षा महोत्सव पर बधाई देते हुए कहा कि कथनी और करनी में जितनी समानता होगी उतना ही हम आत्म साधना के पास होंगे।
उन्होंने कहा कि निस्वार्थ और निष्काम भाव से की गई साधना अमृत के समान होती है आत्म शुद्धि एवं मानवतावादी होना चाहिए।
मुनि कमलेश ने बताया कि दीक्षा महोत्सव 3 मई से आचार्य प्रवर श्री विश्वरत्न सागर सुरिश्वर जी महाराज, आचार्य देवचंद्र सागर सुरिश्वर जी महाराज, पन्या स प्र दिव्य चंद्रसागर जी, आग अमृत सागर जी प्रसम रत्न उदय रत्न सागर जी, एवं महासती सौम्या यशा, श्रीजी अमि पूर्णा श्री मुक्ति प्रिया, श्री अक्षय ज्योति श्रीजी स्वर्ण ज्योति, श्रीजी शुद्धिप्रसन्ना, श्रीजी सहित बड़ी संख्या में गुरु भगवंत साध्वी वृंद पधारने वाले हैं।
आचार्य प्रवर एवं श्री श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ के प्रमुख दिनेश राठौड़ सुंदरलाल सिंघवी राजकुमार डद्दाने राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश को दीक्षा प्रसंग पर विराज ने की भारी विनती की पत्रिका में नाम भी डाला समन्वय एकता का परिचय दिया।
6 मई को दीक्षार्थी का वरघोड़ा निकलेगा, 7 मई को भव्य दीक्षा समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रमोद भाया जैन, मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग, सांसद सुधीर गुप्ता मंदसौर, अनिल जी फिरोजिया सांसद उज्जैन, विधायक चेतन कश्यप, पूर्व मंत्री पारस जैन, विधायक देवीलाल धाकड़ पधारने वाले हैं। मुख्य अतिथि के रूप में गिरीश भाई शाह, मैनेजिंग ट्रस्टी समस्त महाजन श्रीप्रकाश सिरौली वाला नागेश्वर महातीर्थ के सचिव धरमचंद जैन सहित देश के कोने कोने से धार्मिक सामाजिक राजनैतिक प्रमुख हस्तियां भाग लेगी।
दीक्षा समारोह को सफल बनाने के लिए श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ बोलियां श्री नवरत्न परिवार श्रेयांश महिला मंडल पाश्र्व पद्मावती बहू मंडल आगमोद्दारक जिन मंडल जैन सोशल ग्रुप जैन श्री वर्धमान स्थानकवासीदिवाकर श्रावक संघ युवा संघ 3 मई 20 स्थानक महा पूजन 4 मई दीक्षार्थी संयम परिधान पर स्वस्तिक समारोह 5 मई बोलियां से केसरिया आदिनाथ तीर्थ सिले गढ़ पैदल संघयात्रा 6 मई वर्षी दान का भव्य वरघोड़ा रात्रि को अभिनंदन समारोहपर से 7 मई को हजारों की जनता के बीच संसार छोड़कर ऋषभ जी सिंघवीसंयम जीवन स्वीकार करेंगेकार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भावसे समर्पित पूरा शहर हो रहा है।
मुनि कमलेश ने श्री संघ की विनंती को बहू मान देते हुए कहा कि 11 मई को दलोदा स्टेशन पर प्रवर्तक श्री विजय मुनि जी के सानिध्य में वैरागन बहन की दीक्षा होने से उनके आदेश का पालन करते हुए करते हुए वहां पहुंचना है मैं तन से वहां पर हूं मन से आप लोगों के बीच 1 मई को सुवासरा मंडी मुनि कमलेश पधारने की संभावना है।