ढोल नगाडो के साथ शुरुआत की प्रधानमंत्री मोदी के “मन की बात” के 100 वे संस्करण की

रतलाम । मन की बात के 100 वें संस्करण में आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 8 मे ऐतिहासिक कार्यक्रम करते हुए ढोल नगाडो से कार्यक्रम की शुरुआत की।
मोदी ने आज मन की बात मे कहा
मन की बात कार्यक्रम मेरे लिए आस्था,पूजा और व्रत है । जैसे लोग ईश्वर की पूजा करने जाते हैं तो प्रसाद की थाल लाते हैं। मन की बात ईश्वर रूपी जनता जनार्दन के चरणों में प्रसाद की थाल जैसे है। यह मेरे लिए अध्यात्मिक यात्रा बन गया है। अहम से वयम की यात्रा है। यह तो मैं नहीं, तू ही की संस्कार साधना है। इस अवसर पर वार्ड पार्षद पप्पू पुरोहित, भाजपा किसान मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी राकेश पांचाल,मंडल उपाध्यक्ष विवेक शर्मा, वार्ड सह संयोजक मुकेश शर्मा, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कमलेश मालवीय, जिला मंत्री कृष्णा प्रजापात, पूर्व पार्षद तोलीराम शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष पुष्कर द्विवेदी, सुरेश पांचाल, नरेंद्र सिंह राठौर आदि उपस्थित थे ।