रतलाम 01 मई 2023। जनजातीय कार्य विभाग मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय सैलाना एवं सीएम राइज़ रावटी में 2 मई से 13 मई के मध्य 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैम्प)का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का समय सुबह 10 बजे से 12 बजे तक रहेगा।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय प्राचार्य श्री वीरेंद्र मिण्डा एवम श्री संजय प्रसाद और शिविर प्रभारी डॉ राजेश सोनी और श्री कैलाश चारेल द्वारा बताया गया कि इसमें विद्यालय में अध्यापन कर रहे कक्षा 1 ली से 12 वी तक के विद्यार्थियों के साथ विभाग द्वारा संचालित सैलाना स्थित विशिष्ट संस्थाओ एकलव्य और कन्या शिक्षा परिसर के एसे विद्यार्थी जो ग्रीष्मकालीन अवकाश में सीएम राइज विद्यालय के समीपवर्ती अपने घरों में है, भाग ले सकते हैं।
इस शिविर आयोजन में विद्यार्थियों में रचनात्मक, सृजनशीलता, कला कौशल विकास के साथ ही 21 वी सदी के विभिन्न कौशल जैसे टीम वर्क, समस्या समाधान, आपसी सामंजस्य, तार्किकता आदि गुणों का विकास होगा. शिविर में विभिन्न गतिविधियों को तीन प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तरों पर वर्गीकृत किया गया है। यह शिविर विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती पारुल जैन के मार्गदर्शन में संपन्न होगा। उन्होंने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारने की अपील की है।