रतलाम। शहर के वार्ड क्रमांक 4 इंदिरानगर में सांई मंदिर क्षेत्र के रहवासियों ने उनकी समस्या का निराकरण होने पर विधायक चेतन्य जी काश्यप का आभार जताया है। दरअसल क्षेत्र के घरों में बारिश के दिनों में गंदा पानी भराता था। उक्त समस्या से विधायक श्री काश्यप जी को अवगत कराया गया था, जिसका निराकरण होने के साथ ही अब क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य की शुरूआत हो चुकी है, जिसके चलते क्षेत्र के रहवासियों में हर्ष व्याप्त है।
क्षेत्र के डॉ सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि नगर निगम चुनाव के पूर्व गांधी नगर के अंबेडकर सभागृह में आयोजित एक बैठक में विधायक श्री काश्यप जी द्वारा रहवासियों से सुझाव मांगे गए थे। इस दौरान लोगों ने और भी कई समस्याओं से अवगत कराया था। जिन पर काम शुरू होते गए और अब सीसी रोड निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। विधायक श्री काश्यप जी द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद सभी कार्य अब पूर्ण हो गए है, जिसे क्षेत्र में हर्ष की लहर है। क्षेत्रवासी अतुल तंखा, स्टीफन विलियमसन, राजू भाई, नीरज गुप्ता, तालिब हुसैन, सावित्री तिवारी, पेट्रीक, मांगीलाल जी आदि ने श्री काश्यप को धन्यवाद ज्ञापित किया है।