रतलाम जिले के पिपलौदा मंडल में गांव गांव हो रही “युवा चौपाल”

युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जैन बता रहे भाजपा सरकार की उपलब्धिया

पिपलौदा। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार, जिलाध्यक्ष विप्लव जैन के निर्देशानुसार पिपलौदा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष प्रफुल जैन के नेतृत्व में क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों पर युवा चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। चौपाल के माध्यम से युवाओ को राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं व युवा नीति से अवगत करवाया जा रहा है।
मध्यप्रदेश में मजबूत हुई आधारभूत संरचना
ग्राम राकोदा हनुमान मंदिर पर आयोजित युवा चौपाल में युवाओ से संवाद के दौरान मण्डल अध्यक्ष प्रफुल जैन ने कहा कि राज्य तथा केंद्र में भाजपा सरकार आने के बाद जहां मध्यप्रदेश में आधारभूत संरचना मजबूत हुई है वही प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार ने भारत का नाम पूरी दुनिया मे रोशन किया है। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष भंवरलाल धनगर, सरपंच प्रहलाद शारण, युवा मोर्चा मण्डल प्रभारी देवेंद्र शर्मा, वरिष्ठ बालाराम पाटीदार, ने भी युवाओ से संवाद किया। इस अवसर पर शक्ति सिंह डोडिया, अर्जुन धनगर, राकेश माली, काना प्रजापत, शिवम बना, हरिओम, सुमित माली, रोहित माली, सूरज राठौड़, महेश परमार, रितेश बैरागी, अजय सिंह, दिनेश पाटिदार आदि यूवा उपस्थित थे। उक्त जानकारी चौपाल प्रभारी व मण्डल मंत्री विनोद धनगर ने दी। चौपाल के अंत मे हनुमान जी की आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया।
युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बनाई विभिन्न योजनाए
ग्राम आम्बा में आयोजित युवा चौपाल में भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष प्रफुल जैन ने बताया की भाजपा सरकार द्वारा युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए विभिन्न योजनाए बनाई व युवा नीति लागू करके युवाओं को आगे बढने और प्रोत्साहित करने का काम किया। सभी युवा जागरूकता के साथ सरकार की योजनाओं का लाभ ले व अन्य युवाओ को भी इसका लाभ दिलवाए। भाजपा जिला कार्यकारणी सदस्य बाबुलाल साईराम, भाजपा अध्यक्ष बालाराम पाटीदार, कुलदीप सिंह राठौर, भाजपा आइटिसेल प्रभारी प्रह्लाद पाटीदार ने भी युवाओं से संवाद किया। इस अवसर पर माधुलाल निनामा, बंकटलाल चौधरी, पवन पारगी, समरथ परिहार, नानालाल परिहार, दिनेश पाटीदार, चेतन पाटीदार आदि युवा उपस्थित थे।
भाजपा राज में सड़क, पानी, बिजली की पर्याप्त व्यवस्था
ग्राम बाराखेड़ा में आयोजित युवा चौपाल में युवाओ से संवाद के दौरान मण्डल अध्यक्ष प्रफुल जैन ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं के हित में युवा नीति बनाई, जो कि युवाओं के भविष्य को नई दिशा देगी। कांग्रेस के जमाने मे प्रदेश बीमारू राज्य हुआ करता था ना सड़के थी नही पानी और बिजली के उचित इंतजाम, भाजपा सरकार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है। क्षेत्र में सड़को का जाल बिछ चुका है वही पानी व बिजली की पर्याप्त व्यवस्था है। भाजपा मंडल सह कोषाध्यक्ष गेंदालाल सेन, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष व सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह सोलंकी ने भी युवाओ से संवाद किया। इस अवसर पर सुरेश सिंह गौड़, राहुल सिंह गौड़, श्याम सिंह, जतिन बैरागी, सुखराम, अमरुलाल, जितेंद्र सिंह, लाखन सिंह, मुकेश हायरी, मोहन सिंह, हिम्मत सिंह, राजेन्द्र सिंह आदि यूवा उपस्थित थे।
राम मंदिर, धारा 370 जैसे कठिन मसले हुए आसानी से हल
ग्राम अयाना में आयोजित युवा चौपाल में युवाओ से संवाद के दौरान मण्डल अध्यक्ष प्रफुल जैन ने कहा कि भाजपा सरकार में राम मंदिर, धारा 370 जैसे कठिन मसले भी आसानी से हल हुए है वही भारत आत्म निर्भर बनने की ओर कदम बढ़ा रहा है आज भारत के Isro ओर हथियारों के बनाने के उपक्रम जहां आत्मनिर्भर होकर दुनिया मे झंडे गाड़ रहे है वही भारतीय युवाओ ने भी स्टार्टअप्स ओर यूनिकॉर्न के मामले में दुनिया से टक्कर लेनी शुरू कर दी है। इस अवसर पर उमेश सोलंकी, जितेंद्र सिंह, श्रेयांस सोलंकी, कान्हा लोहार, पंकज लोहार, निर्भय सिंह, निर्मल सिंह, निमिष, प्रदीप सिंह, लिपेश राठौड़ आदि यूवा उपस्थित थे। उक्त जानकारी चौपाल प्रभारी व मण्डल सह कोषाध्यक्ष शुभम सिंह अयाना ने दी।
ग्राम मचुन में आयोजित हुई युवा चौपाल
ग्राम मचुन में आयोजित युवा चौपाल में भाजपा के वरिष्ट नेता व पूर्व सरपंच राजाराम पाटीदार, चौपाल प्रभारी व मण्डल उपाध्यक्ष अजय पाटीदार ने युवाओं से संवाद किया। इस अवसर पर हरिओम पाटीदार, कमल पाटीदार, बसंतीलाल मीणा, प्रद्युम पाटीदार, भरत पाटीदार, हेमंत, मुकेश, भगवती आदि युवा उपस्थित थे।