लोक निर्माण विभाग द्वारा पूर्ण किए गए हैं करोडों रुपए के निर्माण कार्य

रतलाम 12 मई 2023। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की मंशानुसार रतलाम जिले में लोक निर्माण विभाग तथा उनकी सहयोगी विंग द्वारा करोडों रुपए लागत के निर्माण कार्य किए गए हैं जो आमजन, स्कूली विद्यार्थियों तथा अन्य वर्ग के लिए सुविधा एवं सहूलियत का माध्यम बने हैं।
विभाग द्वारा पूर्ण किए गए महत्वपूर्ण कार्यों में 27.45 करोड रुपए का कन्या शिक्षा परिसर सैलाना, 27.46 करोड रुपए का शिक्षा परिसर रतलाम, 16.58 करोड रुपए का नवीन कलेक्टर कार्यालय का भवन, 11.89 करोड रुपए का 181 बिस्तरीय मातृ-शिशु गहन चिकित्सा इकाई, 9.96 करोड रुपए का विकासखण्ड बाजना में 6 ट्रेड आईटीआई भवन, 60 बिस्तरीय बालक छात्रावास, 60 बिस्तरीय बालिका छात्रावास एवं एफ टाईप आवास, 8.67 करोड रुपए का 50 बिस्तरीय मातृ-शिशु गहन चिकित्सा इकाई जावरा, 6.50 करोड रुपए का शासकीय महाविद्यालय ताल, 6 करोड रुपए का मध्यम स्तरीय परिवहन कार्यालय, 5.80 करोड रुपए का न्याय विभाग हेतु चार डी टाईप एवं 6 एफ टाईप आवासगृह, 5.48 करोड रुपए का 50 सीटेड महाविद्यालय बाजना भवन शामिल हैं।
इसी तरह 5.21 करोड रुपए का जिला मुख्यालय रतलाम में ईव्हीएम गोडाऊन, 3.83 करोड रुपए का शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय जावरा में 6 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य, 3.53 करोड रुपए का शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में 6 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य, 3.53 करोड ़रुपए का शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय रतलाम में 6 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य, 35.80 करोड रुपए का शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पिपलौदा में सी.एम. राईज स्कूल का निर्माण, 35.60 करोड रुपए का शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय आलोट में सी.एम. राईज स्कूल का निर्माण, 35.60 करोड रुपए का शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय जावरा में सी.एम. राईज स्कूल का निर्माण, 12.63 करोड रुपए का जावरा में 6 ट्रेड आईटीआई भवन, 60 बिस्तरीय बालक छात्रावास, 60 बिस्तरीय बालिका छात्रावास एवं 1 एफ टाईप, 2 एच टाईप तथा 4 आई आवासगृह, 12.83 करोड रुपए का पिपलौदा में 6 ट्रेड आईटीआई भवन, 60 बिस्तरीय बालक छात्रावास, 60 बिस्तरीय बालिका छात्रावास एवं 1 एफ टाईप, 2 एच टाईप तथा 4 आई टाईप आवासगृह, 34.58 करोड रुपए का शासकीय उ.मा.वि. बिरमावल में सी.एम. राईज स्कूल, 44.31 करोड रुपए का शासकीय उ.मा.वि. विनोबा अम्बेडकर नगर रतलाम में सी.एम. राईज स्कूल, 30.70 करोड रुपए का जनजातीय कार्य विभाग हेतु शासकीय बालक उत्कृष्ट उ.मा.वि. सैलाना में सी.एम. राईज स्कूल, 95 करोड रुपए का जिला न्यायालय भवन रतलाम, 61 करोड रुपए का जिला न्यायालय भवन जावरा, 15 करोड रुपए का विधि विधायी विभाग रतलाम हेतु आवासीय भवन शामिल हैं।